Bharatpur News: राजस्थान शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल आज भरतपुर दौरे पर रहे. शासन सचिव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्कूलों का निरीक्षण किया. स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने और ड्रॉप आउट बढ़ने पर नाराजगी जाहिर की.
Trending Photos
Bharatpur News: राजस्थान शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल आज भरतपुर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने भरतपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्टेट टाइम के महाराजा बदन सिंह स्कूल और मास्टर अदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- Dungarpur: स्कूटी की मांग को लेकर छात्राओं का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कलेक्टर को...
निरीक्षण के दौरान दोनों स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने और ड्रॉप आउट बढ़ने पर नाराजगी जाहिर की. शासन सचिव कुणाल ने बच्चों के क्लासरूम में पहुंचकर बच्चों से संवाद किया और टीचर्स व प्रिंसिपल की जमकर क्लास ली.
महाराजा बदन सिंह स्कूल में शासन सचिव कुणाल ने 22 टीचर्स और सिर्फ 400 बच्चे होने पर नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा स्कूल में फर्नीचर होने के बाद भी बच्चों को नीचे बिठाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कुणाल ने मिड-डे मील के राशन को भी चेक किया.
साथ ही स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ दोनों स्कूलों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की.शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि स्टेट टाइम के स्कूलों को पहले की तरह बेहतर और आज की जरूरत के अनुसार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कैसे बनाया जाए.
इसके लिए शिक्षा विभाग काम कर रहा है. कुणाल ने कहा कि सीएम की मंशा है कि किसी जिले का विकास तभी हो सकता है, जब वहां शिक्षा और चिकित्सा की सुविधाओं का विकास हो. इसी दिशा में भरतपुर में शिक्षा संकुल बनाकर सभी शिक्षा विभाग के दफ्तरों को एक ही छत के नीचे लाने की कार्ययोजना है.
मीडिया से बात करते हुए शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि महात्मा गांधी विद्यालयों को लेकर मंत्री मंडल उपसमिति सरकार ने बनाई है. वह जो निर्णय लेगी शिक्षा विभाग उसी के अनुसार फैसला लेगा.
साथ ही उन्होंने डीग के पहाड़ी में मिड-डे मील में हुए घोटाले पर कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे दिए गए हैं. पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी.