Todabhim: मातासूला के जंगल में मिला लावारिश कंटेनर, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075812

Todabhim: मातासूला के जंगल में मिला लावारिश कंटेनर, जांच में जुटी पुलिस

टोडाभीम की ग्राम पंचायत मातासूला के जंगलों में एक कंटेनर लावारिस अवस्था में खड़ा मिलने पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया है. पुलिस कंटेनर मालिक की तलाश में जुटी है. 

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Todabhim: टोडाभीम की ग्राम पंचायत मातासूला के जंगलों में एक कंटेनर लावारिस अवस्था में खड़ा मिलने पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया है. पुलिस कंटेनर मालिक की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार टोडाभीम से निकलने वाले मार्ग से निकलने वाले ग्रामीणों ने जब कंटेनर को लावारिस खड़ा देखा तो इसकी सूचना सरपंच रिंकू मीणा को दी और सरपंच की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जप्त कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस द्वारा जप्त किये गए लावारिश कंटेनर पर नंबर प्लेट नहीं होने के कारण प्रथम दृष्टाया पुलिस द्वारा कंटेनर को चोरी कर लाया माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि कंटेनर पर नंबर प्लेट हटाई हुई है. ऐसे में लगता है कि बदमाश कंटेनर को कहीं से चुरा कर लाए होंगे और जंगल के रास्ते में होकर जाते समय उबड़-खाबड़ रास्ते में कंटेनर के फंस जाने के कारण बदमाश उसे लावारिस अवस्था में छोड़कर भाग गए. 

वहीं, अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कंटेनर में क्षेत्र से गोवंश को भरकर ले जाने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस अब कंटेनर के चेचिस नंबरों के आधार पर कंटेनर के मालिक की पहचान करेगी. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि कंटेनर को कहां से चुराया गया था. टोडाभीम थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर जाता पहुंचा और कंटेनर को जब तक करने की कार्रवाई की साथ ही पुलिस मामला दर्ज कर कंटेनर के मालिक की तलाश में जुटी है. पुलिस आसपास के लोगों से भी कंटेनर के बारे में पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक कंटेनर के मालिक का पता नहीं लग पाया है.

Report: Ashish Chaturvedi

यह भी पढ़ें: Jaipur: पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, फिर से बढ़ाए गए पद

Trending news