Bhilwara News:पिता छत से गिरे फिर भी तैयारी में नहीं छोड़ी कसर..डटकर मेहनत करने का मिला परिणाम, 95.40% हासिल कर स्कूल में किया नाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2247139

Bhilwara News:पिता छत से गिरे फिर भी तैयारी में नहीं छोड़ी कसर..डटकर मेहनत करने का मिला परिणाम, 95.40% हासिल कर स्कूल में किया नाम

Bhilwara News:सीबीएसई बोर्ड के घोषित हुए 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में नवोदय विद्यालय हुरड़ा से छात्र हिमेश कुमार हिण्डोनिया ने बाहरवी विज्ञान वर्ग मुख्य विषय में 95.40% और अतिरिक्त विषय को सम्मिलित करते हुए 94.80 फीसद अंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है.

Bhilwara news

Bhilwara News:सीबीएसई बोर्ड के घोषित हुए 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में नवोदय विद्यालय हुरड़ा से छात्र हिमेश कुमार हिण्डोनिया ने बाहरवी विज्ञान वर्ग मुख्य विषय में 95.40% और अतिरिक्त विषय को सम्मिलित करते हुए 94.80 फीसद अंक हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है.

छात्र ने कही ये बड़ी बात 
हिमेश का कहना है कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना संभव है और डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा है की शिक्षा वह शेरनी का दूध है,जो पियेगा वह दहाड़ेगा. इस नक्शे कदम पर चलते हुए आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है.

2 महीने पिता की रीड की हड्डी टूट गई
 हिमेश के पिता शंकरलाल हिंडोनिया इंडियन गैस एजेंसी आसींद में कार्य करते थे,लेकिन 2 महीने पहले छत से गिरने पर रीड की हड्डी फैक्चर होने के कारण घर पर ही बेड रेस्ट पर हैं व माता सीमा देवी आसींद सीएचसी पर आशा सहयोगिनी है. हिमेश ने अपनी सफलता का श्रेय मम्मी पापा, बड़े भाई की दुआओं के साथ ही गुरुजनों की मेहनत को दिया है . हर बच्चे को चाहिए अपने मां-बाप का नाम रोशन करें.

यह भी पढ़ें:जगद्गुरु शंकराचार्य बोले-कांग्रेस को स्वयं शुद्धिकरण की जरूरत,भगवान राम और PM मोदी..

यह भी पढ़ें:Jhalawar News:11 केवी करंट की चपेट में आए दंपत्ति की मौत,2 मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया

यह भी पढ़ें:Rajsamand Crime News:आर्थिक तंगी से परेशान चालक ने रची अपने अपहरण की साजिश,3 जीलों की पुलिस ने की तलाशी 

Trending news