करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की दर्दनाक मौत, पशुपालक बोला- अब परिवार का पालन-पोषण कैसे करूंगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501122

करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की दर्दनाक मौत, पशुपालक बोला- अब परिवार का पालन-पोषण कैसे करूंगा

Dholpur News: राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा उपखंड के बसंतपुरा गांव के पास करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी भैंस खेतों पर चरने गई हुई थी. इसी दौरान टूटे पड़े 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में भैंसे आ गई, जिससे 6 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई. 

dholpur news

Dholpur News: सरमथुरा उपखंड के बसंतपुरा गांव के पास करंट की चपेट में आने से 6 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई. सभी भैंस खेतों पर चरने गई हुई थी. इसी दौरान टूटे पड़े 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में भैंसे आ गई, जिससे 6 भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद विद्युत विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया है.

जानकारी के अनुसार, पशुपालक मीठालाल मीणा पुत्र पंखी लाल मीणा निवासी बसंतपुरा की 3 भैंस और राजाराम मीणा पुत्र भीकालाल मीणा निवासी बलदेवपुरा की 3 भैंस रोजाना की तरह खेतों पर चरने गई थी. तभी खेत में पहले से ही विद्युत पोल से तार टूटकर डला हुआ था, जिससे उसमें करंट फैला हुआ था. 

जैसे ही भैंसे खेत पर पास पहुंची तो करंट की चपेट में आ गई और एक-एक कर सभी 6 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं घटना के बाद से पशुपालको का बुरा हाल हो गया है. पीड़ित परिवार भैंसों की मदद से ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. अब भैंसों की मौत के बाद पीड़ित परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. पीड़ित पशुपालकों ने सरकार से सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की है.

पढ़ें धौलपुर की एक और खबर

Rajasthan: राजस्थान में धधकती चिता से पुलिस ने निकाली लाश, जानें बीच में क्यों रोका अंतिम संस्कार?

Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोलारी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्थानीय पुलिस ने बीच में अंतिम संस्कार रुकवाकर धधकती चिता से शव बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...

राजस्थान के कोलारी थाना क्षेत्र के नगला खरगपुर गांव में 27 वर्षीय राजेश प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन रविवार को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधजली लाश को कब्जे में ले लिया. इसके बाद परिजन और ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे थे, जहां पुलिस ने जांच शुरू की. 

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस 
श्मशान घाट पर राजेश प्रजापति के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो रही थीं. चिता जलने लगी थी, लेकिन तभी पुलिस को सूचना मिली कि युवक की हत्या हुई है और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. सीओ अनूप कुमार यादव और थाना प्रभारी भंवर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे, जिससे वहां उपस्थित भीड़ में हड़कंप मच गया.

Trending news