Rajasthan: राजस्थान में धधकती चिता से पुलिस ने निकाली लाश, जानें बीच में क्यों रोका अंतिम संस्कार?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2498949

Rajasthan: राजस्थान में धधकती चिता से पुलिस ने निकाली लाश, जानें बीच में क्यों रोका अंतिम संस्कार?

राजस्थान के कोलारी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्थानीय पुलिस ने बीच में अंतिम संस्कार रुकवाकर धधकती चिता से शव बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Rajasthan: राजस्थान में धधकती चिता से पुलिस ने निकाली लाश, जानें बीच में क्यों रोका अंतिम संस्कार?
Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोलारी थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां स्थानीय पुलिस ने बीच में अंतिम संस्कार रुकवाकर धधकती चिता से शव बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानिए क्या है पूरा मामला...
 
राजस्थान के कोलारी थाना क्षेत्र के नगला खरगपुर गांव में 27 वर्षीय राजेश प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन रविवार को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधजली लाश को कब्जे में ले लिया. इसके बाद परिजन और ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे थे, जहां पुलिस ने जांच शुरू की.
 
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस 
श्मशान घाट पर राजेश प्रजापति के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो रही थीं. चिता जलने लगी थी, लेकिन तभी पुलिस को सूचना मिली कि युवक की हत्या हुई है और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है. सीओ अनूप कुमार यादव और थाना प्रभारी भंवर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे, जिससे वहां उपस्थित भीड़ में हड़कंप मच गया.
 
 
पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जलती हुई चिता से शव को बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. परिजन अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी. अब एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि यह हत्या है या कोई अन्य मामला.

 
मृतक के परिजनों ने दी जानकारी 
परिजन के अनुसार, युवक राजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वह शराब का अधिक सेवन करता था और नशे की लत के कारण उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया था. इसी कारण बीती रात उसने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान ले ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news