Dungarpur News: एससी वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक डूंगरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा कर योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए. रिंग रोड, सड़कों, हॉस्टल, स्वास्थ्य केंद्रों और ट्राइबल टूरिज्म पर जोर दिया गया. वहीं, छात्राओं की स्कूटी योजना में लापरवाही पर जांच के संकेत दिए.
Trending Photos
Rajasthan News: एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र नायक रविवार को डूंगरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन और 2024-25 की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा, कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मोनिका सैन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए नायक ने अधिकारियों को जल्द से जल्द योजनाओं को पूर्ण कर जनता तक उनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए.
बजट घोषणाओं से मिलेगा आदिवासी क्षेत्र को विकास
बैठक के बाद राजेंद्र नायक ने मीडिया से बातचीत की और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासी क्षेत्रों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सरकार द्वारा किए गए बजट प्रावधानों के तहत डूंगरपुर शहर में रिंग रोड की घोषणा की गई है, जिससे शहरी क्षेत्र में भारी ट्रैफिक की समस्या का समाधान होगा. इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा, जिले की चारों विधानसभाओं में 10-10 करोड़ रुपये की लागत से नॉन-पेचेबल सड़कों का निर्माण किया जाएगा. वहीं, त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम को ट्राइबल टूरिज्म सर्किट के तहत विकसित करने की योजना बनाई गई है.
शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा
डूंगरपुर जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए भी कई अहम घोषणाएं की गई हैं. इनमें डूंगरपुर के सबसे बड़े एसबीपी कॉलेज के नए भवन का निर्माण शामिल है. साथ ही, कॉलेज छात्राओं के लिए हॉस्टल, सीमलवाड़ा के झलाई में जनजाति हॉस्टल और डूंगरपुर में फूड सैंपलिंग लैब की स्थापना की जाएगी, जिससे खाद्य सुरक्षा को लेकर जांच की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सागवाड़ा के डेचा और कराड़ा तथा चौरासी विधानसभा के मांडली उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में अपग्रेड किया गया है. वहीं, सोम कमला आंबा बांध के अधिशेष पानी को मोरन नदी और लोडेश्वर बांध तक ले जाने के लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
पिछली सरकार की अनदेखी पर उठाए सवाल
पत्रकारों द्वारा डूंगरपुर जिले में जनजाति छात्राओं को दी जाने वाली 1,000 स्कूटी के कबाड़ में तब्दील होने के सवाल पर राजेंद्र नायक ने कहा कि यह पिछली सरकार की नाकामी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने इन स्कूटी के लिए मंजूरी नहीं दी, जिस कारण छात्राओं तक यह नहीं पहुंच सकीं. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. राजेंद्र नायक ने कहा कि राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनहित की योजनाओं को आगे बढ़ा रही है, जिससे समाज के हर वर्ग को विकास का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें- Dungarpur News: पिता को अस्पताल में देखकर लौट रहा था बेटा, बोलेरो ने मारी टक्कर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!