Sikar News: सीकर कृषि मंडी में लाखों की चोरी से हड़कंप, व्यापारियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, मंडी अनिश्चितकाल तक बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657596

Sikar News: सीकर कृषि मंडी में लाखों की चोरी से हड़कंप, व्यापारियों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, मंडी अनिश्चितकाल तक बंद

Sikar News: सीकर कृषि उपज मंडी में चार दुकानों में हुई चोरी के विरोध में व्यापारियों ने मंडी को अनिश्चितकालीन बंद कर दिया. चोरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा गार्डों की तैनाती की मांग को लेकर व्यापारी आक्रोशित हैं. प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी, जब तक कार्रवाई नहीं होगी, मंडी बंद रहेगी.

Sikar News

Rajasthan News: सीकर की कृषि उपज मंडी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश है. बीते दिनों अज्ञात चोरों ने मंडी में स्थित चार दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया. इस घटना से व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

चोरी की इन घटनाओं से आहत व्यापारियों ने मंगलवार रात 12 बजे मंडी को अनिश्चितकालीन बंद करने का फैसला लिया. बुधवार सुबह जब व्यापारी मंडी पहुंचे तो उन्होंने मंडी के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर करीब एक घंटे तक पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. व्यापारियों का कहना है कि अगर जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी नहीं हुई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो मंडी अनिश्चितकाल तक बंद रहेगी.

व्यापारियों की मुख्य मांग है कि मंडी में सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.

व्यापारी संघ के नेताओं का कहना है कि इस चोरी से न केवल आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यापारी परेशान हैं. जब तक प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक मंडी बंद रहेगी और आंदोलन तेज किया जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन व्यापारियों का आक्रोश अभी भी बरकरार है.

ये भी पढ़ें- Khatushyam ji: लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस बार खास इंतज़ाम

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news