Asaram: दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम मेडिकल आधार पर जमानत पर बाहर आया है. मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि वह इंदौर आश्रम में प्रवचन कर रहा है. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Asaram Viral Video: जोधपुर के आश्रम में नाबालिग शिष्या के साथ रेप के मामले में आसाराम आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को 12 साल 8 माह 21 दिन बाद अंतरिम जमानत मिली. आसाराम बीमारियों के इलाज के लिए पहले भी तीन बार पैरोल पर बाहर आ चुका है.
यह भी पढ़ें- कोटा उपभोक्ता कोर्ट ने बॉलीवुड के सितारे शाहरुख, अजय और टाइगर श्रॉफ को किया तलब
मीडिया रिपोर्ट्स और वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि वह इंदौर आश्रम में प्रवचन कर रहा है. ऐसा दावा किया गया है कि अनुयायियों को आश्रम के पिछले गेट से अंदर बुलाकर प्रवचन और दर्शन कराए जा रहे हैं. आसाराम का इंदौर के 50 किलोमीटर के दायरे में 12 आश्रम है. इनमें से आसाराम किस आश्रम में है. इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
शुक्रवार 21 फरवरी को आसाराम के प्रवचन का वीडियो वायरल हुआ इसके बाद इंदौर के आश्रम में सन्नाटा पसर गया. आरोप यह है कि आसाराम ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन करके ना सिर्फ समर्थकों से मुलाकात की बल्कि प्रवचन भी दिए. रेप पीड़िता के वकील पीसी सोलंकी ने बताया कि अगर ऐसा है, तो यह नियमों का उल्लंघन है.
मेडिकल आधार पर आसाराम को मिली अंतरिम जमानत
जोधपुर रेप केस में आसाराम को 14 जनवरी को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई. हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने 75 दिन की मेडिकल आधार पर आसाराम को अंरिम जमानत दी थी. इससे पहले 7 जनवरी को अहमदाबाद रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी थी. आसाराम को कोर्ट के तरफ से कुछ शर्तों के साथ अंतरिम जमानत दी गई है.
कोर्ट की शर्त के अनुसार जमानत के दौरान आसाराम अपने भक्तों या अनुयायियों से नहीं मिल सकता. इसके साथ ही मीडिया में भी किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर सकता. लेकिन इसके बावजूद अब आश्रम में आसाराम का समर्थकों से मिलना या उनके अनुयायियों का जश्न मनाना आसाराम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
जबकि उसके सेवादार ने इससे इंकार किया है. सेवादार भगवानलाल दुबे ने इंदौर में मीडिया को बताया कि वह सिर्फ करीबी सेवादार और ट्रस्ट के लोगों से मिल रहा है. किसी ने उसके मुलाकात का वीडियो छिपकर बना लिया और उसे सत्संग का नाम दे दिया. हालांकि ज़ी राजस्थान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.