Pratapgarh News: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंका. सरकार पर लोकतंत्र के हनन का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस ने चेतावनी दी—विरोध जारी रहेगा!
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रतापगढ़ के सूरजपोल चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला दहन कर नारेबाजी की और सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन का आरोप लगाया.
बजट सत्र के दौरान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर कथित रूप से अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, जिसका विरोध करने पर नेता प्रतिपक्ष डोटासरा सहित कांग्रेस के छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया. इस फैसले से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और विधायकों के निलंबन को तत्काल रद्द करने की मांग की.
कांग्रेस का आक्रोश, सरकार पर गंभीर आरोप
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत और पूर्व विधायक रामलाल मीणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. राणावत ने कहा, "भाजपा सरकार पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है. लोकतांत्रिक मूल्यों को कुचला जा रहा है, कांग्रेस नेताओं को अपमानित किया जा रहा है." वहीं, पूर्व विधायक मीणा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मंत्री को निलंबित नहीं किया जाता और विधायकों का निलंबन रद्द नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस का विरोध जारी रहेगा.
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और निलंबन रद्द करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो विरोध और तेज होगा.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पर्यटन को नई उड़ान, इको-टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Reported By- हितेष उपाध्याय