Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, चोर आस्था के केंद्रों को भी नहीं बख्श रहे हैं. बीती रात को बदमाशों ने पुण्य विमल महाराज मंदिर को निशाना बनाया और मंदिर में रखी 75 किलो वजन की दान पेटी को निकालकर तोड़ने का प्रयास किया.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के कटकेश्वर व दोवड़ा थाना क्षेत्र के रत्नागिरी तीर्थ को मंगलवार रात्रि को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया, किंतु कुछ हाथ नहीं लगा. घटना की जानकारी बुधवार को सुबह सात बजे करीब भक्त मंदिर पहुंचे तब चली. क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती चोरी की वारदातों से आमजन में भय का माहौल है. वहीं, पुलिस गश्त की पोल भी खुल गई है.
दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोड़ा के रत्नागिरी तीर्थ पर बीती रात को बदमाशों ने पुण्य विमल महाराज मंदिर का मुख्य दरवाजे को तोड़कर दीवार ने लगी 75 किलो वजन की दानपेटी को निकाल कर मंदिर से करीब 500 मीटर दूर पहाड़ी पर ले जाकर तोड़ने का प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिली. घटना की जानकारी सुबह मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्तों ने ताला टूटा देखा तो कमेटी को सूचना दी. मौके पर कमेटी अध्यक्ष चेतनलाल शाह, कोषाध्यक्ष जयेश भूपतावत ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर बनकोड़ा चौकी प्रभारी लालसिंह, विजयपाल मौके पर पहुंचे व घटना का जायजा लिया. कमेटी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चौकी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
इसी तरह आसपुर थाना क्षेत्र के कतिसोर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में चोरों ने एक बार फिर चोरी की कोशिश की. हालांकि, इस बार वे किसी भी सामान को चुराने में सफल नहीं हो पाए. यह मंदिर में चोरी की कोशिश का दसवां प्रयास था. बदमाशों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर प्रवेश कर गर्भगृह का नकोचा भी तोड़ने का प्रयास किया. मंदिर के साइड में बने कमरे का नकोचा तोड़कर वहां रखी अलमारी को खोला और मंदिर का सामान बिखेर दिया. घटना की जानकारी पुजारी मणिलाल सेवक सुबह 7 बजे मंदिर पहुंचा, तो ताले टूटे देख पुजारी ने मंदिर कमेटी के सदस्य गटूसिंह चौहान, ईश्वर लाल पंचाल को सूचना दी, जिस पर कमेटी सदस्य मंदिर पहुंचे. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई हैं.
ये भी पढ़ें- जेल से छूटते ही ससुराल पहुंचा बदमाश, नहीं मिली बीवी तो सास को मार दी गोली, जानें वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!