चौमूं: JDA प्रवर्तन दस्ते की जोन 12 में बड़ी कार्रवाई, चार मंजिला भवन सीज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1328428

चौमूं: JDA प्रवर्तन दस्ते की जोन 12 में बड़ी कार्रवाई, चार मंजिला भवन सीज

सीलिंग की पूरी कार्रवाई जेडीए के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के निर्देश पर की गई है. कार्रवाई के दौरान जोन 12 की प्रवर्तन अधिकारी निर्मला जोन 13 के प्रवर्तन अधिकारी गणेश सैनी सहित जेडीए का दस्ता मौके पर मौजूद रहा.

चौमूं: JDA प्रवर्तन दस्ते की जोन 12 में बड़ी कार्रवाई, चार मंजिला भवन सीज

Chomu: जेडीए के प्रवर्तन दस्ते लगातार जयपुर शहर और आसपास के इलाकों में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनी खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. 

आज भी जोन 12 के कालवाड इलाके हाथोज में जनकपुरी कॉलोनी में JDA के दस्ते ने अवैध रूप से बनाई गई 4 मंजिला इमारत को पुख्ता सीलिंग करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस कार्रवाई के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मच गया. 

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

सीलिंग की पूरी कार्रवाई जेडीए के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी के निर्देश पर की गई है. कार्रवाई के दौरान जोन 12 की प्रवर्तन अधिकारी निर्मला जोन 13 के प्रवर्तन अधिकारी गणेश सैनी सहित जेडीए का दस्ता मौके पर मौजूद रहा.

मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने कहा किसी भी तरह से बिना भू रूपांतरण के व्यावसायिक निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- शुभ फलदायी साबित हो सकता है मंगल दोष, इन उपायों से शांत होंगे सारे अनिष्ट

यह भी पढे़ं- काले कुत्ते को पालने से शांत होते हैं ये तीन ग्रह, खत्म हो जाते हैं कई तरह के दोष

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

यह भी पढे़ं- इस एक चीज की मालिश से आपको आएगी गहरी नींद, खत्म होगा शारीरिक-मानसिक तनाव

यह भी पढे़ं- TV की संस्कारी बहू हिना खान ने दिए ऐसे बोल्ड पोज, धड़क उठे फैंस के दिल

 

Trending news