Rajasthan: PHeD मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के इस एक फैसले ने उड़ाई चीफ इंजीनियर्स की रातों की नींद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2051817

Rajasthan: PHeD मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के इस एक फैसले ने उड़ाई चीफ इंजीनियर्स की रातों की नींद

मालपुरा से विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने जलदाय महकमे के मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है.सचिवालय के मंत्रालय भवन में 1 घंटे की पूजा के बाद पूरे विधि विधान के साथ पदभार संभाला,आखिर भ्रष्टाचार को जड से उखाडने के लिए क्या प्लान है कन्हैयालाल चौधरी के पास. सभी फर्मों की जांच होगी-

Rajasthan: PHeD मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के इस एक फैसले ने उड़ाई चीफ इंजीनियर्स की रातों की नींद

Jaipur News: मालपुरा से विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने जलदाय महकमे के मंत्री के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है.सचिवालय के मंत्रालय भवन में 1 घंटे की पूजा के बाद पूरे विधि विधान के साथ पदभार संभाला,आखिर भ्रष्टाचार को जड से उखाडने के लिए क्या प्लान है कन्हैयालाल चौधरी के पास.

सभी फर्मों की जांच होगी-

जलदाय महकमे में जमी गदंगी अब साफ होगी,क्योकि भजनलाल सरकार जीरों टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है.जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार को लेकर विवादों में रहे जलदाय विभाग को भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाएगा.जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि विभाग में 100 प्रतिशत फर्मों की जांच की जाएगी,जिसकी भी गडबडी होगी उन पर कार्रवाई की जाएगी.विभाग मे चर्चा है कि 80 से 90 प्रतिशत फर्मों के रजिस्ट्रेशन या अनुभव प्रमाण पत्र में गडबडी है.कई फर्मों की जांच भी चल रही है.

विवादित अफसरों को प्राइम पोस्टिंग से हटाएंगे-

जलदाय विभाग में 900 करोड के भ्रष्टाचार को लेकर ईडी के छापे पडे.जिसमें तीन चीफ इंजीनियर केडी गुप्ता,आरके मीणा और दिनेश गोयल रडार पर है,क्योकि तीनो ही चीफ इंजीनियर्स के घर और दफ्तरों में ईडी के छापे पडे और तीनो ही प्राइम प्रोस्टिंग पर है.इसके अलावा एक्सईएन संजय अग्रवाल का भी विभाग में काफी दखल था.जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि विवादों से घिरे चीफ इंजीनियर को प्राइम पोस्टिंग से हटाया जाएगा.भ्रष्टाचार को जड से उखाडने के लिए अब सीबीआई को जांच की छूट है.जल्द ही एसआईटी का भी गठन करेंगे.

6 महीने में रिजल्ट आना शुरू होगा-

फिलहाल राजस्थान जल जीवन मिशन की रैकिंग में देश में सबसे पीछे 33 वे पायदान पर है.मंत्री का कहना था कि जेजेएम में अगले 6 महीने में रिजल्ट आना शुरू हो जाएंगे.बीसलपुर के लगातार शटडाउन को लेकर जलदाय मंत्री का कहना था कि इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे.इसके बाद आगे निर्णय लेंगे.बीसलपुर प्रोजेक्ट के एसई सतीश जैन लगातार ​फेलियर रहे.लेकिन अब तक वे जमे हुए है.उनके पास डब्लूएसएसओ का भी अतिरिक्त चार्ज है.ऐसे में डबल इंजन की सरकार से उम्मीदे है कि जल्द ही भ्रष्टाचार खत्म होगा और जल जीवन मिशन के जरिए हर घर तक जल पहुंच पाएगा.

ये भी पढ़ें- 

तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख के डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

विकसित भारत संकल्प यात्रा का सभी को मिले लाभ, कलेक्टर डॉ. भंवरलाल का निर्देश

Trending news