Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! वसुंधरा राजे से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612324

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का होगा विस्तार! वसुंधरा राजे से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हैं. इसी बीच बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उनके आवास पर मुलाकात की है. दोनों नेताओं के इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Jaipur News Zee Rajasthan

Bhajanlal Sharma Meet Vasundhara Raje: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) बुधवार को  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से मिलने सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान करीब 30 मिनट तक दोनों के बीच चर्चा हुई. राजस्थान बजट सत्र से पहले इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई.

भजनलाल मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकती है जगह
राजस्थान बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. इस बीच दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात ने मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की चर्चाओं को हवा दे दी है. कयास लगाया जा रहा है कि भजनलाल सरकार इस सप्ताह के अंत तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. अगर ऐसा कुछ होता है तो राजस्थान के बड़े और सक्रिय नेताओं को जिम्मेदारी मिल सकती है. इनमें कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी का नाम शामिल हो सकता है. दोनों ही नेता अनुभवी होने के साथ ही वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. 

हालांकि, कुछ सूत्रों की मानें, तो बजट सत्र के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार संभव मंत्रिमंडल विस्तार बजट सत्र के बाद होगा. क्योंकि बजट सत्र में विभाग के संबंधित मंत्री से सवाल-जवाब किए जाते हैं. ऐसे में यदि बजट सत्र से पूर्व मंत्रिमंडल का विस्तार होता है, तो बिना मंत्री शपथ ग्रहण के सवालों के जवाब दे पाना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में चर्चा है कि बजट सत्र के बाद भी भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

कहा जा रहा है कि यदि भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार होता है, तो इस बार वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को मौका दिया जा सकता है. कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आज सीएम भजनलाल से वसुंधरा राजे की मुलाकात यह संकेत दे रहे हैं. वहीं, इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जाकर दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- आईफा 2025 की मेजबानी करेगा जयपुर, मार्च में राजस्थान की जमीन पर उतरेंगे सितारे 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news