Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz: राजस्थान की अपनी अलग संस्कृति और अपनी अलग पहचान है. यहां का खान पान, वेशभूषा और सस्कृति हमेशा से लोगों को आकर्षित करती है. ऐसे ही राजस्थान की बोली भी है, जिसकी अपनी मिठास है. तो चलिए आज बात करते हैं. इसी मिठास की और देखते हैं कि आप अपनी भाषा की कितनी समझ रखते हैं.
सवाल- राजस्थान में आदै थाणी न्याय होय का क्या मतलब होता है ?
जवाब- इस कहावत का मतलब है जो बुरा और बेईमान होता है उसको कर्म का फल जरूर मिलता है
सवाल- राजस्थानी में ताखड़ी आगै साच है क्यों कहा जाता है ?
जवाब- इस कहावत का मतलब है कि जांच करने पर सच का सच और पानी का पानी हो जाएगा.
सवाल-राजस्थानी कहावत आ छाय तो ढोलियां जोगी ही थी के क्या मायने हैं ?
जवाब-इस कहावत का अर्थ है कि बेकार की चीज का नुकसान हो तो दुख नहीं करना चाहिए.
सवाल- राजस्थानी कहावत उठै का मुरदा उठै बलेगा, अठे का अठे का क्या मतलब है ?
जवाब-इस कहावत का मतलबा है कि एक स्थान की वस्तु दूसरे स्थान पर काम नहीं आती.
सवाल-राजस्थानी में ई की मा तो ई नै ही जायो का मतलब क्या है ?
जवाब-इस कहावत का अर्थ है कि इसके बारे में कुछ भी कहा या अनुमान नहीं लगाया जा सकता है.
सवाल- राजस्थान में तेल काढणौ, तेल पाड़णौ के क्या मायने हैं ?
जवाब- राजस्थान में इस कहावत का मतलब है-किसी को परेशान करना.
सवाल-कमाऊ आवै डरतो, निखटू आवै लड़तो का क्या मतलब होता है ?
जवाब- जिसको कमाना आता है वो कमाता है और जिसको नहीं आता वो सिर्फ झगड़ाता रहता है.
ये भी पढ़ें -
Trending Quiz : राजस्थान शब्द सबसे पहले किस ग्रंथ में लिखा गया था ?
Trending Quiz : थार रेगिस्तान का कितना हिस्सा राजस्थान में आता है ?
Trending Quiz : कलह कलासै पैँडे को पाणी नासै का क्या मतलब होता है ?