Bikaner News: जाह्नवी मोदी ने मंदिर में की शादी, वीडियो वायरल , मां बोली थी उठा ले गए बाइक सवार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612474

Bikaner News: जाह्नवी मोदी ने मंदिर में की शादी, वीडियो वायरल , मां बोली थी उठा ले गए बाइक सवार

Jhanvi Modi Kidnapping Case: राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी किडनैंपिग केस में अपडेट सामने आया है. एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह शादी करती हुई नजर आ रही हैं. 

Bikaner News (बीकानेर न्यूज)

Jhanvi Modi Kidnapping Case: राजस्थान की फेमस सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी की किडनैंपिग मामले में एक  नया मोड़ सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों  से पूछताछ करने मामला प्रेम प्रसंग का बताया गया. वहीं, इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जाह्नवी मोदी एक मंदिर में शादी करती दिख रही है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो जोधपुर के किसी मंदिर का है. 

बता दें कि  पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया था कि सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी को उसकी मां के सामने ही बदमाश गाड़ी में उठाकर ले गए. यह घटना मंगलवार शाम 7 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के बाजार की बताई गई थी. जाह्नवी यूट्यूब चैनल पर बहू का रोल प्ले करती हैं.

जाह्नवी मोदी राजस्थान की एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो मारवाड़ी भाषा में शॉर्ट मूवी और कॉमेडी करती हैं. वह 'मुकेश की कॉमेडी' नामक यूट्यूब चैनल पर बहू की भूमिका निभाती हैं. जाह्नवी मोदी के इंस्टाग्राम आईडी पर 23 हजार से ज्यादा फॉलोवर हैं.

इस मामले को लेकर जाह्नवी की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ बाजार में घूम रही थीं. इस दौरान बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए और उसे वहां खड़ी एक गाड़ी में उठा ले गए. 

पुलिस को दी गई शिकायत में  एक युवक तरुण सिकलीगर पर इस किडनैप का शक है.  जाह्नवी की मां ने एक युवक के खिलाफ एफआईआर दी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. परिजनों ने मामला लड़का और लड़की के प्रेम प्रसंग का बताया. फिलहाल इस मामले में पुलिस तलाश कर रही है. 

इधर  इस मामले में एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जाह्नवी मोदी मंदिर में शादी करती नजर आ रही है. जाह्नवी के साथ एक लड़का भी दिख रहा, दोनों एक-दूसरे के गले में माला पहना रहे हैं. यह वीडियो जोधपुर आर्य समाज मंदिर की बताई जा रही है. 

Trending news