राजस्थान पुलिस अकादमी में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा के संबंध में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2612669

राजस्थान पुलिस अकादमी में शुरू हुआ सड़क सुरक्षा के संबंध में दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण

आरपीए में पुलिस और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस मौके पर एडीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता के साथ सख्ती की जरूरत है. 

Jaipur News

Jaipur News: प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस और परिवहन विभाग ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में बुधवार को आरपीए में पुलिस और परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एडीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल, परिवहन सचिव शुचि त्यागी, राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस सेंगाथिर, SOG/ATS एडीजी वीके सिंह, आईआरटीआई नई दिल्ली के प्रेसिडेंट रोहित बलूजा और आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वेंकटेश बाला सुब्रहमण्यम भी मौजूद रहे. 

कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा और हादसों में घायलों को बचाने वाले पुलिसकर्मियों और आमजन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर एडीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता के साथ सख्ती की जरूरत है. थाना पुलिस अगर दी गई शक्तियों का प्रयोग करें तो सड़कों पर अवरोधों को प्रभावी कार्रवाई कर हटाया जा सकता है. 

इसके लिए पुलिस महकमे को भी सख्ती से काम करने की जरूरत है. वहीं, परिवहन सचिव शुचि त्यागी ने कहा कि परिवहन और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर काम करें. समन्वय से काम करने पर सफलता मिलेगी. एडीजी एटीएस वीके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने सड़क सुरक्षा को लेकर बहुत काम किया है.

सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में लोगों को लाभ नहीं मिल पाता है. इसके लिए जागरूकता लाने की जरूरत है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के तहत दुर्घटनाओं में कमी लाने, तकनीकी पहलुओं का उपयोग, यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने और जागरुकता लाने, कानूनों और नियमों की जानकारी के साथ ही क्षमता संवर्धन बढाने के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंथन किया जा रहा है. 

इसमें प्रदेशभर के यातायात प्रभारी, परिवहन विभाग, नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों सहित छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. 

Trending news