Rajasthan News: 1 से 4 दिसम्बर तक 247 मण्डियां बंद रहेगी,दाल मिल,आटा मिल, तेल मिल, मसाला उद्योग और चावल मिल बंद में शामिल होंगे. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की जयपुर में राजधानी मण्डी के एसोसिएशन हॉल में निर्णय लिया. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने कहा कि कृषक कल्याण फीस 1 दिसम्बर से 1 प्रतिशत करने, बाहर से आयातित माल पर उद्योगों से मण्डी सेस वसूलने और नई मीलों की तरह पुरानी मीलों को रिप्स में छूट नहीं देने के विरोध में 1 से 4 दिसम्बर तक व्यापार बंद रखने का निर्णय लिया गया.
4 दिसम्बर को पुनः आमसभा आमंत्रित कर आगे की रूपरेखा तय की जायेगी. यदि राज्य सरकार कृषक कल्याण फीस समाप्त नहीं करती है तो आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय की जाएगी. उपस्थित सभी सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कि राज्य सरकार कृषक कल्याण के नाम पर कृषि जिंसों के क्रय-विक्रय पर 1 प्रतिशत बोझ डाल रही है, जिसका कोई औचित्य नहीं है.
राजस्थान आटा रोलर फ्लोर मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द ग्रोवर ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग पर बताया कि दाल मीलों, तेल मीलों व मसाला उद्योगों की तरह ही आटा मीलें भी बाहर से आयातित माल पर मण्डी सेस दोबारा लगने के कारण बचत नहीं हो पा रही है और कृषक कल्याण फीस का बोझ उद्योग पर डाला गया है, यह गलत है. दाल मिल, तेल मिल, आटा मिल, मसाला उद्योग व चावल उद्योग के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से 4 दिन बंद को पूर्ण सहयोग देने का वचन दोहराया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!