Indian Railway Use AI: इंडियन रेलवे नई पहल शुरू करने जा रही है. अब आरोपियों की पहचान करके उन पर एक्शन लेना आसान हो जाएगा. AI की मदद से टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है.
Trending Photos
Indian Railway Use AI: ट्रेनों के टिकट की कालाबाजारी से परेशान भारतीय रेलवे ने अब इसे रोकने की नई तरकीब निकाल ली है. इंडियन रेलवे में AI की मदद से टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके जरिए RPF आसानी से आरोपियों को दबोच सकेगी.
बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एआई की मदद से कालाबाजारी जैसी अवैध गतिविधियों को रोकेगी. इथना ही नहीं आरोपियों पर शिकंजा कसेगी. एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को लेकर रेलवे नई तकनीक का उपयोग लगातार कर रहा है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से असामान्य टिकट बुकिंग की गतिविधियों पर लगाम लगाई जाएगी. इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली में चेहरे की पहचान व फिंगरप्रिंट स्कैनिंग भी इस्तेमाल की जाएगी. इसके शुरू होने से टिकट बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अवैध गतिविधियों को भी रोकने में आसानी होगी.
रेल अधिकारी ने ये भी बताया की एआई की मदद से टिकट डेटा का भी विश्लेषण होगा. इससे कहां, किस रूट पर कब कालाबाजारी हो रही है, इन सब गतिविधियों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी. इस डाटा की रिपोर्ट के आधार पर रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.
इतना ही नहीं रेलवे अब सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए भी AI की मदद लेगा. साथ ही जंगली जानवरों को ट्रेनों से टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए पटरियों पर एआई सेंसर लगाए जाएंगे. ये सेंसर पटरियों पर या उसके आसपास चिन्हित स्थानों पर जानवरों की उपस्थिति को बताएंगे, जिससे हादसे को टाला जा सके.
ये AI सेंसर जानवरों की आवाजाही के बारे में पहले ही संकेत दे देगा. जिस वजह से समय रहते ट्रेन को रोका जा सके. वहीं लोको पायलटों, स्टेशन मास्टर और नियंत्रण कक्ष को अलर्ट किया जा सके. बता दें कि भारतीय वन्यजीव संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, 1990 से 2018 के बीच लगभग 115 हाथियों की मौत हुई है.