Jaipur Literature Festival: मुगल टेंट में मिलेगा खाना, सूर्य महल में होंगे सेशन, लक्ष्यराज सिंह और सतीश पूनिया उठाए थे सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611816

Jaipur Literature Festival: मुगल टेंट में मिलेगा खाना, सूर्य महल में होंगे सेशन, लक्ष्यराज सिंह और सतीश पूनिया उठाए थे सवाल

Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल यानी जेएलएफ की जल्द शुरुआत होने वाली है. इस बार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से करीब 600 वक्ता इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाले हैं. वहीं मुहल टेंट में होने वाले सेशन में भी बदलाव किया गया है.

Jaipur Literature Festival: मुगल टेंट में मिलेगा खाना, सूर्य महल में होंगे सेशन, लक्ष्यराज सिंह और सतीश पूनिया उठाए थे सवाल

Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2025 में इस बार कई नए बदलावों देखने को मिलने वाले हैं. ये फेस्टिवल 30 जनवरी से तीन फरवरी तक होने आयोजित किया जाएगा. वहीं साहित्यिक चर्चाओं के लिए इस बार नया वेन्यू तय किया गया है. विवादों में रहे 'मुगल टेंट' की जगह अब होटल क्लार्क्स आमेर के नए बैंक्वेट हॉल को 'सूर्य महल' को प्रमुख सेशन स्थल बनाया गया है.

विवादों में रहा मुगल टेंट

पिछले 2 सालों से 'मुगल टेंट' विवादों में घिरा हुआ है.  इसे लेकर उदयपुर के राजकुमार सदस्य लक्ष्यराज सिंह और सतीश पुनिया समेंक कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी. विवादों को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने इस बार वेन्यू में कई बदलाव कर दिए हैं. आयोजकों ने मुगल टेंट को फूड एरिया बना दिया है.  जानकारी के मुताबिक इस बार बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर भी कई सेशन होने वाले हैं.

इस हॉल में होगा सेशन

विवादों को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने इस बार सेशन को होटल क्लार्क्स आमेर के नए बैंक्वेट हॉल को 'सूर्य महल' में रखा है. वहीं इसके साथ ही कई और सेशन के लिए वेन्यू चुने गए हैं. इस लिस्ट में सूर्य महल (Surya Mahal)के साथ-साथ फ्रंट लॉन(Front Lawn), चार बाग(Charbagh), दरबार हॉल(Durbar Hall), बैठक(Baithak), जयपुर बुक मार्क(Jaipur Bookmark) शामिल है.

ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

जेएलएफ (JLF 2025) में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, एस्थर डुफ्लो और वेंकी रामकृष्णन शिरकत करेंगे. वहीं अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार विजेता हिंदी लेखिका गीतांजलि श्री, पुलित्जर विजेता और साहित्यिक आलोचक स्टीफन ग्रीनब्लाट, इतिहासकार और विचारक गोपालकृष्ण गांधी, अनीता आनंद, मनु एस. पिल्लई और रंजीत होस्कोटे, थिएटर, सिनेमा और कला से जुड़े दिग्गज डेविड हेयर, जावेद अख्तर, इम्तियाज अली और मानव कौल भी इस फेस्टिवल में नजर आने वाले हैं. खास बात ये है कि इस बार नूपुर संस्थान के सहयोग से साइन लैंग्वेज और इंटरप्रिटेशन सेशंस भी होंगे. इस वजह से हर व्यक्ति तक विचारों को पहुंचाया जा सके.

फेस्टिवल की ये होगी थीम

इस बार जेएलएफ (JLF 2025) की थीम 'उत्सव' रखी है.  फेस्टिवल में 250 से अधिक साहित्यकार शिरकत करेंगे. सभी अपने विचार और रचनाओं से दर्शकों को प्रेरित करेंगे.  जयपुर म्यूजिक स्टेज पर कैलाश खेर, सुशीला रमन, अभिजीत पोहनकर और अन्य प्रमुख कलाकार परफॉमेंश देने वाले हैं.

आयोजन स्थल की सजावट

होटल क्लार्क्स आमेर को उत्सव थीम पर तैयार किया जाने वाला है.  टीमवर्क्स आर्ट्स के निदेशक संजोय रॉय ने जानकारी देते हुए कहा कि बारिश से होने वाली दिक्कतों के चलते भी वेन्यू में बदलाव जरूरी था.  'सूर्य महल' में सभी चर्चाएं होने वाली है, जो एक आधुनिक, खूबसूरत और भव्य जगह है.

Trending news