Jaipur News: कार से रोकी बाइक, दिनदहाड़े बदमाशों ने 23 लाख पर किया हाथ साफ, हुए सीसीटीवी में कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2653592

Jaipur News: कार से रोकी बाइक, दिनदहाड़े बदमाशों ने 23 लाख पर किया हाथ साफ, हुए सीसीटीवी में कैद

Jaipur News: जयपुर के मानसरोवर में बदमाशों ने दिनदहाड़े डॉक्टर सुनीत के नौकरों से 23 लाख रुपये लूट लिए. कार अड़ाकर बाइक रोकी, मारपीट कर बैग छीना और फरार हो गए. पुलिस ने नाकाबंदी कर सीसीटीवी खंगाले, अहम सुराग मिले, जल्द होगी लुटेरों की गिरफ्तारी.

Jaipur News

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में दिनदहाड़े 23 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पहले डॉक्टर सुनीत के नौकरों की बाइक को कार से रोककर उन्हें गिराया, फिर मारपीट कर कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. यह वारदात राजस्थान धर्म कांटे के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.

कैसे हुआ वारदात को अंजाम?
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर सुनीत के दो नौकर, दयाल लोबिया और सीताराम जाट, 23 लाख रुपये लेकर मुहाना मंडी जा रहे थे. जैसे ही वे भारतमाता सर्कल के पास राजस्थान धर्म कांटे के करीब पहुंचे, एक कार अचानक उनकी बाइक के आगे आकर रुकी. बदमाशों ने बिना किसी देरी के दोनों नौकरों को धक्का देकर गिरा दिया और उन पर हमला कर दिया. इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाशों ने बैग छीना और तेज रफ्तार से फरार हो गए.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. पुलिस की सीएसटी टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

पहले भी हो चुकी है चोरी
गौरतलब है कि इससे पहले भी डॉक्टर सुनीत के यहां चोरी की घटना हो चुकी है, जब अज्ञात बदमाश चांदी की सिल्ली चुराकर फरार हो गए थे. पुलिस इस लूट में किसी जानकार की संलिप्तता की भी जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस नौकरों से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Udaipur News: जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन, राज्यों और केंद्र का साझा प्रयास

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Reported By- एवज पांचाल

Trending news