Divya Maderna - Kirodi Lal Meena : अब कांग्रेस की तेजतर्रार विधायकों में शामिल दिव्या मदेरणा ने भी किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन कर दिया है. दिव्या मदेरणा ने कहा कि भारत माता जिनकी शहादत से रक्तरंजित हुई हमारी सुरक्षा के लिए, उनकी वीरांगनाओं के साथ पुलिस के द्वारा ऐसा दुर्व्यवहार बहुत ही निंदनीय है. मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध है कि इन पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए.
Trending Photos
Divya Maderna - Kirodi Lal Meena : पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के साथ सांसद किरोड़ीलाल मीणा का धरना रविवार को छठे दिन भी जारी रहा. धरना स्थल पर बीजेपी नेताओं के पहुंच कर मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच अब कांग्रेस की तेजतर्रार विधायकों में शामिल दिव्या मदेरणा ने भी किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन कर दिया है.
दिव्या मदेरणा ने कहा कि भारत माता जिनकी शहादत से रक्तरंजित हुई हमारी सुरक्षा के लिए, उनकी वीरांगनाओं के साथ पुलिस के द्वारा ऐसा दुर्व्यवहार बहुत ही निंदनीय है. मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध है कि इन पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए. जिनकी कुर्बानियों को हम नमन करते हैं उनकी घर की महिलाएं वीरांगनाए अपने हक की माँग की गुहार लगा रही हो और उन्हें इस कदर पीटा जाए. उनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है.
भारत माता जिनकी शहादत से रक्तरंजित हुई हमारी सुरक्षा के लिए, उनकी वीरांगनाओं के साथ पुलिस के द्वारा ऐसा दुर्व्यवहार बहुत ही निंदनीय है । मैं मुख्यमंत्री जी @ashokgehlot51 से अनुरोध है कि इन पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए। https://t.co/knJ75XnivR
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) March 5, 2023
वीरांगनाओं का कहना है कि मौजूदा सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है लेकिन हम सभी वीरांगनाओं को राहत देने का काम सरकार नहीं कर रही है जिसके चलते आज हम राज्यपाल से मिले राज्यपाल ने सभी की बातों को सुना इसके बाद 5 ही मुख्यमंत्री आवास होने के कारण हम मुख्यमंत्री से गुहार करने जाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने हमें जबरन रोककर मारपीट आई करी जिससे हमारे बहुत चोट लगी है. यह सरकार देश के लिए जान गवाने वाले योद्धाओं की पत्तियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं यह सरासर गलत है.
वहीं बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भरतपुर जा सकते हैं. लेकिन धरने पर बैठी वीरांगनाओं से नहीं मिल सकते. यही दर्शाता है कि मुख्यमंत्री तुष्टिकरण की राजनीति कर रहें हैं. हम यही चाहते हैं कि सरकार ने जो वादे शहीदों के परिवार से किए थे. वो पूरे हो, पूरी बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ है.