Mahavir Jayanti 2023: महावीर जयंती दुनिया भर में और प्रमुख रूप से भारत में जैनियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है. यह दिन भगवान महावीर के जन्म का प्रतीक है, जो जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर थे, और राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्र थे.
Trending Photos
Mahavir Jayanti 2023 Date: भगवान महावीर का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि को हुआ था. महावीर जयंती इस प्रख्यात आध्यात्मिक शिक्षक के जीवन और शिक्षाओं के उत्सव के रूप में कार्य करती है, जिन्होंने जैन धर्म के भीतर धर्म के सिद्धांतों का प्रचार किया. महावीर जयंती का आगामी उत्सव 4 अप्रैल, 2023 से शुरू हो रहा है. ऐसे में जानते हैं कि साल 2023 में महावीर जंयती कब मनाई जाएगी. क्या है भगवान महावीर के सिद्धांत और इस दिन का महत्व.
महावीर जयंती दुनिया भर में और प्रमुख रूप से भारत में जैनियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक है. यह दिन भगवान महावीर के जन्म का प्रतीक है, जो जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर थे, और राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के पुत्र थे.
यह त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी (अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह) को मनाया जाता है. महावीर जयंती का मुख्य उद्देश्य महावीर स्वामी के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों को याद करना होता है. इस दिन जैन समुदाय के लोग विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं और समाज सेवा के कार्य भी करते हैं.
महावीर जयंती 2023 किस डेट को मनाई जाएगी (Mahavir Jayanti 2023 Date)
महावीर जयंती 4 अप्रैल 2023 को धूम-धाम से मनाई जाएगी. भगवान महावीर का 2621वां जन्मदिवस पर पावापुरी के अलावा पूरे देश में भव्य आयोजन होगा. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 03 अप्रैल 2023 को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 04 अप्रैल 2023 को सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी.
इनका जन्म एक शाही परिवार हुआ था. 30 साल की उम्र में एक भिक्षु बनने के लिए सांसारिक सुखों को त्याग कर संन्यास धारण कर लिया था. भगवान महावीर ने अगले 12 साल भारत भर में यात्रा करते हुए, ध्यान अहिंसा, करुणा और सभी जीवित प्राणियों के प्रति सम्मान के अपने दर्शन का प्रचार करने में बिताए.
सत्य
अहिंसा
अस्तेय यानी चोरी नहीं करना
अपरिग्रह यानी विषय व वस्तुओं के प्रति लगाव न होना
ब्रह्मचर्य का पालन
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के मामले को लेकर अलवर में महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली के लिए किया कूच
उन्होंने 42 वर्ष की आयु में ज्ञान प्राप्त किया और अपना शेष जीवन अपनी शिक्षाओं को फैलाने और भिक्षुओं और ननों के एक समुदाय की स्थापना में बिताया. भगवान महावीर की शिक्षाएं अहिंसा, आत्म-संयम, सत्यवादिता और सांसारिक संपत्ति के प्रति अनासक्ति के महत्व पर जोर देती हैं. उनका मानना था कि सभी जीवित प्राणियों में एक आत्मा होती है और जीवन का अंतिम लक्ष्य आध्यात्मिक शुद्धता के मार्ग पर चलकर जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्राप्त करना है.
भगवान महावीर का 72 वर्ष की आयु में पावापुरी, नालंदा (बिहार) में मोक्ष प्राप्ति की प्राप्ति हुई. जैन धर्म, भगवान महावीर द्वारा स्थापित धर्म, भारत और दुनिया भर में 4 मिलियन से अधिक अनुयायी हैं.
भगवान महावीर को जैन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और श्रद्धेय व्यक्तियों में से एक माना जाता है, और उनकी शिक्षाएं लोगों को अहिंसा और करुणा का जीवन जीने के लिए प्रेरित करती रहती हैं.