Trending Photos
जयपुर: कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद भाजपा नेताओं के उदयपुर दौरे को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधा है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कन्हैयालाल के घर को एक टूरिज्म स्पॉट बना दिया है. भाजपा नेताओं में राजनीति चमकाने के लिए होड मची हुई है, इसलिए घटना के बाद अब लगातार वहां दौरे कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब कन्हैयालाल का परिवार गम में था, तब ये हैदराबाद में इकट्ठे होकर जश्न मना रहे थे. गुलाब चन्द कटारिया स्थानीय विधायक हैं और नेता प्रतिपक्ष हैं, उनकी जिम्मेदारी थी कि वे इस माहौल में उदयपुर में रूकते एवं स्थिति को काबू में रखने में सरकार की मदद करते, परन्तु 28 जून की घटना के अगले दिन ही वो हैदराबाद चले गए.
बीजेपी को राजनीति चमकाने का मौका मिल गया- खचारियावास
अब तो कन्हैयालाल के घर वसुन्धरा राजे, गजेन्द्र सिंह शेखावत समेत तमाम नेताओं में उनके घर जाने की होड़ मच गई है, क्योंकि राजनीति चमकानी है. परन्तु जब उनके परिवार का गम बाँटना था, तब सब कहाँ थे. मुख्यमन्त्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिससे स्थिति पर चर्चा हो सके और राजस्थान में शान्ति बहाली की जा सके. परन्तु ना तो नेता प्रतिपक्ष, ना उप-नेता प्रतिपक्ष, ना ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उस बैठक में आए. दो जूनियर नेताओं को भेजकर एक औपचारिकता मात्र कर ली.
यह भी पढ़ें: मंत्री उदयलाल आंजना ने उठाए NIA की जांच पर सवाल, कहा- हमारी एजेंसी जांच में सक्षम
संवेदना दिखाने के दौरान बीजेपी नेता जश्न मना रहे थे- खचारियावास
सीएम अपना जोधपुर का दौरा छोड़कर वापस आए और पीड़ित के घर पहुँचे, पूरी सरकार सीएम के साथ वहाँ गई, पर भाजपा का कोई नेता वहाँ दिखाई नहीं दिया.राजस्थान की जनता याद रखेगी कि जब प्रदेश दुःख में था, तब भाजपा के नेट फाईव स्टार होटलों में आनन्द उठा रहे थे, इसके साथ ही खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं के साथ आतंकियों के फोटो हैं. ये भाजपा के सदस्य हैं, भाजपा को इसके लिए जवाब देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा को तो सुप्रीम कोर्ट ने जिम्मेदार ठहराया है. यह हम नहीं सुप्रीम कोर्ट कह रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब जो भी वीडियो डाल कर महौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.