Rajasthan: विधानसभा में हंगामें पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस विधायकों के असभ्य आचरण की निंदा की.
Trending Photos
Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है. कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन के मामले पर हंगामें के बीच सोमवार को भी सदन नहीं चल पाया. निलंबित MLA पिछले सप्ताह शुक्रवार से ही सदन में ही धरने पर बैठे हैं. इस बीच अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कांग्रेस विधायकों के असभ्य आचरण की निंदा की.
विधानसभा में हंगामें पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस विधायकों पर आरोप लगाया है. राठौड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा- कांग्रेस विधायकों का असभ्य आचरण बेहद शर्मनाक है. विधानसभा अध्यक्ष के सामने आक्रामक इशारे दिखाने, सदन में गतिरोध पैदा करने पर निलंबित विधायकों को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.
राजेन्द्र राठौड़ ने अपनी पोस्ट में कहा कि कांग्रेस तिल का ताड़ बनाकर बजट सत्र पर बहस से भागने का प्रयास कर रही है. मंत्री गतिरोध खत्म करवाने के लिए प्रयासरत है, परन्तु कांग्रेस हठधर्मी रवैया छोड़ने को राजी नहीं है.ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ नेता नहीं चाहते हैं कि सदन में नेता प्रतिपक्ष का भाषण हो. इसलिए राज्यपाल अभिभाषण के दौरान भी जानबूझकर गतिरोध पैदा करके उनका भाषण नहीं होने दिया था.
उन्होंने आगे लिखा कि आज कांग्रेस का विधानसभा घेराव का प्रदर्शन भी पूरी तरह से फ्लॉप है, जिससे यह साफ है कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा ही नहीं है. राजस्थान की जनता अब कांग्रेस के नाटक को समझ चुकी है. बता दें कि विधानसभा की बैठक शुरू हो गई है. गतिरोध सुलझने के संकेत मिल रहे हैं. आसन पर आते ही स्पीकर वासुदेव देवनानी ने निलंबित सदस्यों से सदन से बाहर जाने को कहा.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri special: इस शिवरात्रि करें राजस्थान के इन फेमस शिव मंदिर के दर्शन
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!