राजस्थान के सरकारी बाबू बने करोड़पति, पंजाब में ऐसे जीते 1 करोड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616561

राजस्थान के सरकारी बाबू बने करोड़पति, पंजाब में ऐसे जीते 1 करोड़

Rajasthan Government Employee Lottery: लुधियाना में राजस्थान सरकार के एक विभाग के कर्मचारी अनिल कुमार ने 10 करोड़ रुपये इनाम वाली लॉटरी की चार टिकटें खरीदी थीं. इनमें से एक टिकट ने उन्हें लोहड़ी बंपर में 1 करोड़ रुपये का दूसरा इनाम दिलाया.

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: पंजाब के लुधियाना में लॉटरी निकलने का सिलसिला जारी है. राजस्थान के सरकारी कर्मचारी अनिल कुमार, जो हाल ही में लुधियाना घूमने आए थे, ने 10 करोड़ की लॉटरी के लिए चार टिकटें खरीदीं. इनमें से एक टिकट पर उन्हें लोहड़ी बंपर का दूसरा इनाम 1 करोड़ रुपये मिला. अनिल कुमार ने अपनी इस जीत को खाटू श्याम बाबा की कृपा बताया. उन्होंने कहा कि वह इस धनराशि का उपयोग अपने कर्ज चुकाने और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में करेंगे. 

अनिल कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं
लुधियाना में लॉटरी जीतकर कई लोग करोड़पति बन रहे हैं. हाल ही में राजस्थान के अनिल कुमार, जो सरकारी कर्मचारी हैं, लोहड़ी बंपर लॉटरी में 1 करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बन गए, जबकि पहला इनाम 10 करोड़ का था जो रोपड़ के एक व्यक्ति के नाम रहा. अनिल कुमार ने लॉटरी जीतने पर खुशी जाहिर की. साथ ही खाटू श्याम बाबा धन्यवाद व्यक्त किया. अनिल कुमार ने कहा कि वह इस जीती हुई राशि से अपने कर्ज चुकाएंगे. साथ ही बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने में उपयोग करेंगे.

पहला इनाम रोपड़ के हरपिंदर सिंह ने जीता
बता दें कि पंजाब के लोहड़ी बंपर-2025 में 10 करोड़ रुपये का पहला इनाम रोपड़ के हरपिंदर सिंह ने जीता है. यह टिकट रोपड़ के पुराने बस स्टैंड पर स्थित अशोका लॉटरी स्टॉल से खरीदी गई थी. यह पंजाब के लॉटरी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है, जिससे लोगों में भारी उत्साह देखा गया. हरपिंदर सिंह, जो कुवैत में ट्रक चालक हैं और हाल ही में अपने घर लौटे हैं, ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार लॉटरी खरीदी, लेकिन यह पहली बार है जब उनका इतना बड़ा इनाम निकला.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार MP और महाराष्ट्र से लाए जाएंगे टाइगर, NTCA से मिली मंजूरी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news