Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पलटी मारने वाला है मौसम, नागौर, अजमेर और पाली समेत 6 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2596422

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पलटी मारने वाला है मौसम, नागौर, अजमेर और पाली समेत 6 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिससे पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. राजधानी जयपुर भी शीतलहर की गिरफ्त में है, जहां सूर्य देव महज 10 मिनट के लिए ही दिखाई दिए. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. इस ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. सुबह और शाम के समय लोग घरों से बाहर निकलने से पहले कई बार सोचते हैं.
 
 

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में पलटी मारने वाला है मौसम, नागौर, अजमेर और पाली समेत 6 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द हवाओं का दौर जारी है, जिससे पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है. राजधानी जयपुर भी शीतलहर की गिरफ्त में है, जहां सूर्य देव महज 10 मिनट के लिए ही दिखाई दिए. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जिनमें पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनू और चूरू जिले शामिल हैं. इन जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है.
 

 
fallback
 
मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जिनमें पाली, अजमेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनू और चूरू जिले शामिल हैं. इन जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.
 
 
इस ठंड के कारण किसानों की भी चिंता बढ़ गई है. किसानों को अपनी फसलों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम करने पड़ रहे हैं. सरकार ने भी किसानों को इस ठंड के दौरान फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Trending news