RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के 347 पदों पर भर्ती निकाली है,बता दें कि इस भर्ती का कैंडिडेट्स इंतजार ही कर रहे थे. BEd वालों के लिए ये अच्छा मौका है.
Trending Photos
RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कि 6 विषयों के लिए वरिष्ठ अध्यापक के कुल 347 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है.
जो कैंडिडेट्स इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाह रहे हैं, वो अपना आवेदन 6 फरवरी से 6 मार्च तक कर सकते हैं. आयोग सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 फरवरी से 6 मार्च 2024 को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा.
सामान्य विज्ञान: 65 पद
गणित: 68 पद
विज्ञान: 47 पद
संस्कृत: 79 पद
हिंदी: 39 पद
अंग्रेजी: 49 पद
कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अधिकतम आयु सीमा में छूट
- राजस्थान राज्य के एसटी, ईडब्ल्यूएस, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग के पुरूष- 5 वर्ष की छूट
- सामान्य वर्ग की महिला- 5 वर्ष की छूट
- राजस्थान राज्य की एसटी, एससी, ओबीसी एवं एमबीसी वर्ग की महिला- 10 वर्ष
वेतनमान - लेवल-11, (ग्रेड पे- 4200),
चयन - लिखित परीक्षा
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के लिए आवेदन शुल्क ₹600/- है.
डब्ल्यूएस/ओबीसी/बीसी/एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹400/- है.
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: पूर्व की गहलोत सरकार के लिए फैसलों की होगी जांच, कमेटी का हुआ गठन