SI Recruitment Exam 2021: SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने बुधवार काे 11 ट्रेनी एसआई और एसआई में चयनित जाेधपुर में तैनात कांस्टेबल सहित 12 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
SI Recruitment Exam 2021: SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने बुधवार काे 11 ट्रेनी एसआई और एसआई में चयनित जाेधपुर में तैनात कांस्टेबल सहित 12 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है.
एसओजी की टीम मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे राजस्थान पुलिस एकेडमी से 15 ट्रेनी एसआई को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय लेकर आई थी. पूछताछ के बाद इनमें से बुधवार को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया.
डमी अभ्यर्थी बैठाने व लीक पेपर काे खरीदने के लिए आरोपी ट्रेनी एसआई के परिजनों ने 20-20 लाख रुपए दिए हैं.
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि सुरेंद्र कुमार निवासी धाेंद-सीकर रैंक 3, दिनेश निवासी भगतासनी जाेधपुर रैंक 6, माला राम निवासी कल्याणपुर बाड़मेर रैंक 10, राकेश कुमार निवासी बगड झुंझुनूं रैंक 13, सुभाष निवासी जाेधपुर रैंक 28, अजय निवासी विनायकपुरा जाेधपुर रैंक 55, जय राम सिंह निवासी देशनाेक-बीकानेर रैंक 79, मनीष निवासी बीकानेर रैंक 100, मंजू निवासी बाड़मेर रैंक 411, चेतन सिंह निवासी टाेंक रैंक 610, हरखू निवासी बाड़मेर रैंक 1655 और अभिषेक रैंक 8 निवासी जाेधपुर हाल कांस्टेबल थाना सदर बाजार कमिश्नरेट जाेधपुर काे गिरफ्तार किया है.
अभिषेक ने अभी एसआई ट्रेनिंग ज्वॉइन नहीं की थी. SOG ने अभी तक जांच में पाया है कि दाेनाें महिला एसआई के स्थान पर डमी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इनके अलावा कुछ अन्य ने भी अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी काे बैठाना बताया है. साथ ही लीक पेपर से परीक्षा देना बताया है. अब डमी अभ्यर्थी काैन थे और लीक पेपर कहां से खरीदा गया था, इसकी जांच की जा रही है.
इनमें से एक ट्रेनी एसआई तो बेंगलुरु में कपड़े की दुकान पर काम करता था. उसका परीक्षा सेंटर कहां आया था, उसे पता नहीं है. अन्य ट्रेनी एसआई भी पूछताछ में परीक्षा संबंधी जानकारियां नहीं दे पाए. इसके बाद एसओजी ने 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया.
SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में पहली बारी में RPA से 14 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हुए थे. इसके बाद 3 महिला ट्रेनी एसआई काे गिरफ्तार किया गया. साथ ही 2 चयनित एसआई जिन्होंने ज्वॉइन नहीं किया था उन्हें भी गिरफ्तार किया गया. अब 12 ट्रेनी एसआई काे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- Jaipur Crime News:CM भजनलाल की सिक्योरिटी में तैनात पुलिस जवान के बेटे ने बैट से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
इस प्रकार कुल 32 ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी हाे चुकी. एसओजी ने पहले चरण में 40 काे चिन्हित किया था. अब फिर 44 ट्रेनी एसआई काे संदिग्ध मान चिन्हित किया गया है. साथ ही एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक करने वाले 7 आरोपियों काे भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पास हुए सभी ट्रेनी एसआई की डमी परीक्षा ली थी. ट्रेनी एसआई को वही पेपर हल करने के लिए दिया था, जो साल 2021 की परीक्षा में आया था. इस दौरान 17 ट्रेनी एसआई 20 प्रतिशत भी पेपर हल नहीं कर पाए. वहीं, 400 ट्रेनी एसआई 50 प्रतिशत प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाए थे.
SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए न केवल ट्रेनी SI को गिरफ्तार कर रही है, बल्कि गैंग के सरगना और इस पूरे रैकेट से जुड़े हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है. देखना होगा अब इस पूरे प्रकरण में एसओजी की ओर से क्या नए खुलासे किए जाते हैं.