Syria Bomb Blast : मुहर्रम से पहले सीरिया में हुआ बड़ा बम ब्लास्ट, छह की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1799988

Syria Bomb Blast : मुहर्रम से पहले सीरिया में हुआ बड़ा बम ब्लास्ट, छह की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Syria Bomb Blast: सीरिया के दमिश्क (Damascus) के सैयदा जैनब कस्बे में हुए एक बड़े बम ब्लास्ट से 6 लोगों की जान चली गई और लगभग 20 लोग मारे गए हैं. यह धमाका मुहर्रम से पहले किया गया है. सीरिया सरकार ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है.

 

Syria Bomb Blast : मुहर्रम से पहले सीरिया में हुआ बड़ा बम ब्लास्ट, छह की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Syria Bomb Blast: सीरिया (Syria) में हुए एक बम धमाके से तबाही मच गई. शिया मुसल्मानों के धार्मिक स्थान को टार्गेट करके मुहर्रम (Muharram) से पहले धमाका किया गया, जिसमें 6 लोगों के मारे जाने और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बम ब्लास्ट दमिश्क (Damascus) के सैयदा जैनब कस्बे में हुआ है. बताया जा रहा है कि कस्बे की एक गली में खड़ी एक टैक्सी के पास ब्लास्ट किया गया है. धमाके के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घायलों को आनन-फानन में अस्तपताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

सीरिया के गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

गुरुवार को सीरिया के गृह मंत्रालय (Home Ministry Syria) ने एक बयान जारी कर कहा कि बम ब्लास्ट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर बचाव का काम शुरू कर दिया है. ब्लास्ट में मारे गए लोगों के शवों और चोटिलों को अस्पतालों में पहुंचा दिया है. Home Ministry ने ब्लास्ट मामले में कहा कि सीरिया के सबसे मशहूर शिया धार्मिक स्थान सैयदा जैनब मकबरे (Syeda Zainab Tomb) के पास खड़ी एक कैब में विस्फोट को अंजाम दिया गया है. सीरियन सरकार ने इस तबाही भरी घटला को आतंकवादी हमला घोषित किया है.

सीरिया सरकार ने ये बताया

सीरिया के सरकारी VT चैनल ने जानकारी दी कि अज्ञात लोगों ने एक टैक्सी में बम रखकर विस्फोट किया है. अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्हें बड़े विस्फोट की आवाज सुनाई दी. ब्लास्ट होने के बाद से ही लोग भागने लगे. धमाके के बाद से सुरक्षाबलों ने मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया.

घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने जानकारी दी कि यह ब्लास्ट पैगंबर मुहम्मद (Prophet Muhammad) साहब की नवासी और हजरत इमाम अली (Hazrat Imam Ali) की बेटी सैयदा जैनब (Syeda Zainab) के मकबरे से करीब 600 मीटर दूर हुआ. 

यह भी पढ़ें....

नसरुल्‍ला का दावा...अगर अंजू इंडिया से नहीं लौटी तो बनेगा पाकिस्तानी "तारा सिंह"

Trending news