जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस हादसे पर बलबीर सिंह हाथोज ने कहा कि इस ह्रदय विदारक हादसे से पूरा गांव तबाह हो गया. केंद्र हो या राज्य सरकार दोनों ही सरकारों को ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए. उस गांव को नए सिरे से बसाने की कोशिश की जानी चाहिए.
Trending Photos
Tribute in jaipur|Bhungra Gas Incident: जोधपुर के भूंगरा गांव में गैस हादसे के मृतकों को सोमवार को जयपुर में श्रद्धांजलि दी गई. राजपूत सभा भवन और सर्व समाज की ओर से स्टेच्यू सर्किल पर मोमबत्ती जलाकर हादसे के प्रति संवेदना प्रकट की. इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई.
राजपूत सभा भवन के आह्वान पर सर्व समाज के लोग सोमवार शाम स्टेच्यू सर्किल पहुंचे. स्टेच्यू सर्किल पर गैस हादसे के मृतकों की फोटो लगा रखी थी. इसके साथ ही वहां पहुंचे युवकों, लोगों के हाथ में मोमबत्तियां थी. मोमबत्तियां जलाकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई. साथ ही दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस दौरान उपमहापौर पुनीत कर्नावट, राजपूत सभा भवन के महामंत्री बलबीर सिंह हाथोज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
बलबीर सिंह हाथोज ने कहा कि इस ह्रदय विदारक हादसे से पूरा गांव तबाह हो गया. केंद्र हो या राज्य सरकार दोनों ही सरकारों को ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए. उस गांव को नए सिरे से बसाने की कोशिश की जानी चाहिए. यह घटना ऐसी है, जिसमें हर आदमी का दिल रो रहा है, ऐसे में कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए, वरन पीड़ितों की जो भी मदद हो सके करनी चाहिए.
सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हादसे में मृतक न केवल भूंगरा गांव के थे बल्कि आसपास के सात गांवों के लोग थे. हादसा भोपाल गैस त्रासदी से भी ज्यादा भयावह है. हर रोज कोई न कोई दम तोड़ रहा है. हालत यह है कि वहां शवों को कंधे देने वाले भी कम पड़ गए हैं. सरकार के साथ ही लोगों को पीड़ितों की हरसंभव सहायता करनी चाहिए. उपमहापौर पुनीत कर्नावट ने कहा कि हादसे के प्रति न केवल राजपूत बल्कि सर्व समाज की संवेदना है. सभी समाजों के लोगों को आगे आकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- भूंगरा गैस हादसा: आर्थिक विशेष पैकेज की मांग को लेकर रैली, एमजीएच मोर्चरी पर जमा हुई भीड़
गौरतलब है कि जोधपुर के भूंगरा गांव में विवाह समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटने से भयंकर आगजनी हो गई. आग में पचास से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें अब तक 34 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे को लेकर एक और जहां लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. वहीं भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. हालांकि भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपना एक महीने का वेतन देकर मदद की शुरुआत की थी, इसके बाद सभी लोग मदद के लिए आगे आने लगे हैं. केंद्र और राज्य सरकार से भी हादसे के पीड़ितों को मदद दी गई है.