Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री अठावले का विवादित बयान, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, आतंकी लोगों से दोस्ती न करें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2620076

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री अठावले का विवादित बयान, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, आतंकी लोगों से दोस्ती न करें

केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के विवादित बाेल सामने आए हैं. अठावले ने मुस्लिमों को लेकर कहा कि उन्हें भारत में रहने को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. बस वो आतंकी लोगों से दाेस्ती नहीं करें.

Rajasthan News:  केंद्रीय मंत्री अठावले का विवादित बयान, मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, आतंकी लोगों से दोस्ती न करें
Rajasthan News: केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के विवादित बाेल सामने आए हैं. अठावले ने मुस्लिमों को लेकर कहा कि उन्हें भारत में रहने को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. बस वो आतंकी लोगों से दाेस्ती नहीं करें. कांग्रेस के संविधान खतरे में आंदोलन को लेकर अठावले ने पलटवार किया कि खतरे में संविधान नहीं कांग्रेस है.
 
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अठावले ने देश में चल रहे धर्मांतरण को लेकर कहा कि भारत में संविधान के मुताबिक किसको कौन सा धर्म लेने का कानूनी अधिकार है. कोई पैसा व प्रलोभन देकर धर्म लेता है तो कानून तौर पर पाबंदी है. ऐसा होता है तो एक्शन होता है. हिंदू का मुस्लिम और हिंदू का क्रिश्चियन हो गया तो एक्शन होता है . यदि कोई व्यक्ति मन से धर्म परिवर्तन करता है तो किसी पर पाबंदी नहीं है. संविधान में सर्व धर्म समभाव की व्यवस्था है, सबको देश में रहने का अधिकार है. यहां से पाकिस्तान नहीं जाएगा. बंटवारे के समय मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए बोला था, लेकिन उन्होंने कहा कि हम इधर ही रहेंगे.
 
अठावले ने कहा कि पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमानों की जनसंख्या भारत में है. इसलिए मुसलमानों को डरने की बात नहीं है . देश में रहने का सबको अधिकार है, लेकिन आतंकवादियों लोगों से दोस्ती मत करो. जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद दो करोड चालीस लाख से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं, वहां पर डर नहीं लगता है . वहां मुठभेड से होती है, लेकिन आर्मी बीएसएफ और आतंकियों में मुठभेड होती है.
 
पहले आतंवादी के मरने पर अंतिम यात्रा में हजारों लोग जाते थे लेकिन अब आर्मी की पावर है. कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है. पाकिस्तान को ध्यान में रखना है,अपना भला करना है तो भारत के साथ दोस्ती रखनी चाहिए . आतंकवाद को खत्म् करना चाहिए. पीएम मोदी पहली बार सत्ता में आए तब शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ को बुलाया था. आतंकवादी गतिविधियां रूके, पाकिस्तान को दाेस्ती रखनी चाहिए. पहले पीओके हमारे हवाले करना चाहिए, दोस्ती और भी अच्छी हो सकती है.
संविधान नहीं कांग्रेस खतरे में ....
 
कांग्रेस के संविधान खतरे में आरोप को लेकर सवाल किया तो अठावले ने कहा कि संविधान में बदलाव या खतरे में है, यह महज प्रोपेगेंडा है. संविधान खतरे में नहीं है, कांग्रेस पार्टी खतरे में है. संविधान को आगे लेकर राहुल गांधी दिखाते हैं, किताब में दिखाते हैं, यह प्रचार किया जारहा है, लेकिन महारष्ट्र और हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को इस मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ी है. ऐसा प्रचार करने का फायदा नहीं है. इंडिया गठबंधन में आम आदमी और कांग्रेस आरोप लगा रह हैं. ममता बनर्जी, लालू की पार्टी ने एलायंस से अलग होने की बात कही है. इंडिया अगाडी में कोई नहीं है दम, हम भी नहीं है कुछ कम.
मेरी पार्टी के ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति ....
इस दौरान मंत्री अठावले ने हल्के फुल्के अंदाज में टिप्पणी की. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी सम्मेलन में कहा था कि यूक्रेन-यूएसए और इजराइज हमास का युद्ध अच्छा नहीं है. ट्रम्प रिपब्लिक पार्टी में है, मेरी भी पार्टी रिपब्लिक पार्टी है. यह और भी अच्छा मेरी पार्टी के वहां अध्यक्ष बन गए हैं. ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से भारत के साथ अच्छे संबंध हो जाएंगे. ट्रम्प ध्यान में देंगे तो भारत पाक का इश्यु सुलझ सकता है. विश्वशांति को आगे ले जाना है.
 
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू करने के सवाल लेकर अठावले ने कहा कि यह कानून मुस्लिम के विरोध में नहीं है. सबके लिए एक कानून होता है तो गलत नहीं है. हिंदू समाज को ऐसा लगता था कि हमारे कानून है उनके लिए नहीं है. इससे दूरियां पैदा हो रही थी. ऐसे में समान कानून के लिए यूसीसी जरूरी है. यूसीसी से मुसलमान का नुकसान नहीं, लेकिन जनसंख्या कंट्रोल होना जरूरी है. भारत भारत जनसंख्या में एक नम्बर है, दो साल में इंडिया की आबादी ज्यादा बढ गई है कि चीन भी पीछे रह गया . पहले के जमाने में हिंदुओं को दस बारह बच्चे होते थे लेकिन आजादी के बाद ही इस पर रोक लगी है.

Trending news