Worlds most powerful army: वर्ल्ड फायरपावर (world firepower) ने दुनिया की सबसे पॉवरफुल आर्मी की लिस्ट जारी की है. जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के पास सबसे मजबूत सैन्य ताकत है. वहीं, इस लिस्ट में पाकिस्तान 7वें नंबर में. जानिए इंडिया का इसमें कौन सा स्थान है.
Trending Photos
Worlds most powerful army: वैश्विक सुरक्षा संबंधित जानकारियों का पता लगाने वाली एक डेटा वेबसाइट वर्ल्ड फायरपावर (world firepower) के अनुसार मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of america) के पास दुनिया का सबसे मजबूत ताकतवर सैन्य बल मौजूद है. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रूस और चीन हैं और भारत चौथे स्थान पर है.
2023 के सैन्य शक्ति सूची में दुनिया के सबसे कमजोर सैन्य बल भूटान और आइसलैंड के पास है. बताया जाता है कि इस सूची को बनाने में 60 से अधिक मानकों का मूल्यांकन किया है.
world firepower ने कहा कि उन्होंने देश के स्कोर को बड़ी सावधानी से तय किया है. जिसमें सैन्य इकाइयों की मात्रा और वित्तीय स्थिति से लेकर लॉजिस्टिक क्षमता और भूगोल की विभिन्न श्रेणियां शामिल हैं. बता दें कि इस रिपोर्ट में 145 देशों की सूची है, और हर देश के साल-दर-साल रैंकिंग में हुए परिवर्तनों की तुलना भी की गई है.
ये हैं दुनिया के 10 सबसे मजबूत सैन्य बल रखने वाले देश
ये हैं दुनिया में 10 सबसे कमजोर सैन्य बल वाले देश
जानें पिछले साल से क्या परिवर्तन हुए
इर रिपोर्ट में बताया गाय है कि शीर्ष के चार देश 2022 की ग्लोबल फायरपावर की सूची के अपनी स्थिति पर बने हुए हैं. हालांकि, यूके इस साल आठवें स्थान में सुधार करके इस साल पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं दक्षिण कोरिया (South Korea) पिछले साल की तरह इस साल भी छठें स्थान पर बना हुआ है. इसी तरह पाकिस्तान इस सूची में सातवें स्थान पर है. बताया जा रहा है कि वह पिछले साल पांचवें स्थान पर था. वहीं सातवें स्थान पर रहे जापान और फ्रांस इस साल आठवें और नौवें स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें...
जयपुर में प्रेमिका ने दारू के लिए पैसे नहीं दिए तो प्रेमी ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार
अलवर और भरतपुर के मजदूरों को ऐसा क्या मिला, कि वो लग्जरी गाड़ियों और KTM से चलने लगे