World Theatre Day 2023: वर्ल्ड थिएटर डे पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1628201

World Theatre Day 2023: वर्ल्ड थिएटर डे पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

World Theatre Day 2023: हमारे पास आज मनोरंजन के बहुत सारे विकल्प है, लेकिन रंगमंच आज भी समाज के लिए एक मजबूत स्तंभ है. रंगमंच पर जब समाज की दशा को जीवंत किया जाता है तो दर्शक उसके साथ आसानी से जुड़ जाते हैं. रंगमंच समाज का आइना ही नहीं बल्कि परिवर्तन का सशक्त हथियार भी है.

World Theatre Day 2023: वर्ल्ड थिएटर डे पर अपने प्रियजनों को भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश

World Theatre Day: विश्व रंगमंच दिवस हर साल 27 मार्च को मनाया जाता है. विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) वर्षआज के दिन यानि 27 मार्च 1961 में आरंभ किया गया था, जो कि अंतरराष्ट्रीय रंगमंच संघ (International Theatre Institute) द्वारा समर्थित होता है. यह दिन संगीत, नृत्य, नाटक आदि जैसे कलाकारी क्षेत्रों के विकास और समाज में उनके महत्व को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.

 यह दिन पहली बार 1961 में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान द्वारा मनाया गया था. तब से, विश्व रंगमंच दिवस दुनिया भर के लोगों द्वारा थिएटर कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है. यह दिन रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, यह दिन सभी प्रकार के नाट्य रूपों के महत्व की सार्वजनिक समझ को बढ़ाता है. सामाजिक मुद्दों, मनोरंजन और हास्य पर कई नाटक खेले जाते हैं। रंगमंच एक कला रूप है जो लोगों को शिक्षित, मनोरंजन और प्रेरित करता है.

विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर, लोग नाटक देखते हैं, नाटक का आनंद लेते हैं और अभिनेताओं, निर्देशकों और नाटककारों को उनकी मेहनत और उत्कृष्टता के लिए सम्मानित करते हैं. यह दिन उन सभी लोगों के लिए भी एक अवसर होता है जो नाटक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और इस कला के साथ जुड़ना चाहते हैं.

इस विश्व रंगमंच दिवस पर, आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और समाज के लोगों को उत्सुकता से नाटक के बारे में बता सकते हैं और इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकते हैं. विश्व रंगमंच दिवस 2023 की थीम अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान द्वारा निर्धारित विषय "रंगमंच और शांति की संस्कृति" है.

हमारे पास आज मनोरंजन के बहुत सारे विकल्प है, लेकिन रंगमंच आज भी समाज के लिए एक मजबूत स्तंभ है. रंगमंच पर जब समाज की दशा को जीवंत किया जाता है तो दर्शक उसके साथ आसानी से जुड़ जाते हैं. रंगमंच समाज का आइना ही नहीं बल्कि परिवर्तन का सशक्त हथियार भी है. लंबे समय तक शारिरिक, मानसिक दिली व दिमागी मेहनत करने के बाद एक कलाकार का जन्म होता है. ऐसे में आज उन्हें हम विश्व रंगमंच दिवस की शुभकामनाएं देते हैं.  कुछ विशेज, कोट्स और मैसेजेज हैं जो आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा कर सकते है...

हर कोई आता है अपना सपना लेके यहां...

हर कोई आता है अपना सपना लेके यहां,
मुंबई नगरी है सपनो की यहाँ,
यहां रंगमंच भी है बड़ा,
और एक कलाकार चमकता भी है यहां,
विश्व रंगमंच दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy World Theatre Day 2023

दुनिया मे कला को विकसित करना,
फैलाना तथा रंगकर्मियों को सम्मान दिलाना है.
Happy World Theatre Day 2023

भीड़ तो बहुत है इस रंगमंच पर..

भीड़ तो बहुत है इस रंगमंच पर,
लोग आते जाते रहते है,
सपना उसी का पूरा होता है,
जो खुद से लड़ते है,
विश्व रंगमंच दिवस की बधाई
Happy World Theatre Day 2023

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों.
यहां हर एक को नाटक करना पड़ता है.
Happy World Theatre Day 2023

कला मनुष्य को हमेशा ही अपनी और आकर्षित करती है.
कला के माध्यम से आप अपने मन की बात सभी के सामने आसानी से रख सकते है.
Happy World Theatre Day 2023

नाटक जो करता यहां...

नाटक जो करता यहां,
उसने दिखाना होता है,
की मैं क्या अलग कर सकता हु,
अगर वो दिखा दिया तो क्या बात,
हैप्पी थिएटर डे 2023

परिवार आध्यात्मिक नाटक का रंगमंच है,
वह स्थान जहाँ चीज़ें घटित होती हैं,
विशेष रूप से वह चीज़ें जो मायने रखती हैं .

G.K. Chesterton

हैप्पी थिएटर डे 2023

कलाकार का नाम ही ज़िन्दगी है...

कलाकार का नाम ही ज़िन्दगी है,
ज़िंदगी किसी को मनोरंजन करना,
अगर सफल हो गया तो,
कलाकारी तो वो कभी छोड़ेंगे नहीं,
विश्व रंगमंच दिवस पर शुभकामनाएं 2023

ये दुनिया एक रंगमंच है ...

ये दुनिया एक रंगमंच है सभी पुरुष और स्त्रियां महज किरदार हैं
उनको आना-जाना होता है और
एक व्यक्ति अपने जीवन में कई किरदार निभाता है .

Happy World Theatre Day 2023
आप इस दुनिया को बदलने वाले अभिनेता हैं,
इसलिए उठिए और सिनेमा के अपने विशेष जादू को जनता के सामने व्यक्त कीजिए
विश्व रंगमंच दिवस 2023 की शुभकामनाएं

लड़ते रहो झगड़ते रहो...

लड़ते रहो झगड़ते रहो,
कभी तो कामयाबी मिलेगी,
ये रंगमंच है मेरे दोस्त,
नाराज़गी यहाँ किसी को नहीं मिलेगी,
हैप्पी इंटरनेशनल थिएटर डे 2023

 

 

Trending news