Sardarshahar News: सरदारशहर सब्जी मंडी में वर्तमान में शादियों के सीजन के बावजूद भी सब्जियों के सही दाम नहीं मिल रहे हैं. जिसके चलते व्यापारियों को इन्हें बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से टमाटर के भाव सभी को चौंका रहे हैं. टमाटर के भाव में उतार-चढ़ाव एक ऐसी समस्या है जिससे किसान और आम आदमी दोनों ही परेशान रहते हैं.
कभी टमाटर के दाम आसमान छूने लगते हैं, तो कभी किसानों को अपनी फसल को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है. टमाटर, जो कभी आम आदमी का रुलाता था, किसानों को रुला रहा है. कीमतें इतनी गिर गई हैं कि किसानों को लागत भी नहीं मिल रही है. खुदरा मंडियों में टमाटर 8 से 12 रुपये किलो तक बिक रहा है, जबकि कभी यह 400 रुपये किलो तक था. इसके अलावा गोभी, मटर, गाजर, मिर्ची जैसी सब्जियों के भी दामों में भारी गिरावट हो रही हैं.
सब्जी मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर सैनी ने बताया कि वर्तमान में शादियों की सीजन चल रही है. लेकिन उसके बावजूद भी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट चल रही है जिसका मुख्य कारण है कि सब्जियों की आवक तो ज्यादा हो रही है लेकिन खरीदार कम है. उन्होंने बताया कि प्याज को छोड़कर सभी सब्जियों के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जियों के दाम ज्यादा कम होने के कारण किसानों और व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
सब्जी व्यापारी मोहम्मद असलम ने बताया कि आलू, टमाटर, हरी मिर्च, फूलगोभी, पत्ता गोभी, टिंडा, लोकी, गुंदली, करेला, लोया, काकड़ी, गाजर, मूली, मटर, खीरा आदि सब्जियों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसके चलते किसान और व्यापारी पूरी तरह से निराश नजर आ रहे हैं. छोटे व्यापारी सब्जी खरीद कर शहर में बेचने के लिए ले जाते हैं लेकिन ग्राहकों की कमी होने के कारण उन्हें भी नुकसान का सामना करना पड़ता है.