Jaisalmer News: मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत की बजट घोषणा की पालना में जैसलमेर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आगाज आज से होने जा रहा है. इन खेलों के लिए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियो ने तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.
Trending Photos
Jaisalmer News: जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने खेलों से जुडे अधिकारियों को बेहतर आयोजन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने खेलों के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों को अलग-अलग दायित्व सौंपे एवं समय पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर गुप्ता ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया, और तैयारियों को अंतिम रूप देने की बात कही. उनके साथ इस दौरान नगरपरिषद आयुक्त लजपाल सिंह और जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई उपस्थित थे.
जैसलमेर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने जानकारी देते बताया कि कलस्टर स्तरीय राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन इंदिरा इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. विश्नोई ने बताया कि खेलों के आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम मे शुभारंभ होगा.
विश्नोई ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 5 अगस्त से 10 अगस्त तक किया जाएगा, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 22 अगस्त तक किया जाएगा. जिसमें ग्राम पंचायत की विजेता टीमें भाग लेगी एवं उसके पश्चात जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 6 सितंबर तक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा.
जिसमें समस्त ब्लॉक की विजेता टीमें भाग लेगी एवं उसके पश्चात जिले की विजेता टीमें सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जयपुर में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी. जिसका आयोजन 15 से 18 सितंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर