जालोर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस पर जिले भर में प्रभात फेरियों एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं का आयोजन. जिले में सांचौर, आहोर, भीनमाल, सायला, बागोडा, चितलवाना, जसवन्तपुरा एवं रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर सर्वधर्म सभा एवं प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया .
Trending Photos
Jalore: जालोर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं विश्व अहिंसा दिवस पर जिले भर में प्रभात फेरियों एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी नगर परिषद जालोर से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा, सूरजपोल, गांधी चौक होकर वापस जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पहुंची, जहां स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आयोजित कार्यक्रम के साथ समाप्त हुई. महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर निशान्त जैन, जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल द्वारा पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया.
विश्व अहिंसा दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम “सर्व धर्म प्रार्थना“ का आयोजन जालोर स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम में 2500 विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय ‘भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए’ सहित ‘दे दी हमें आजादी’, ‘धर्म वो ही एक सच्चा’, का एक साथ समवेत स्वर में गायन किया. कार्यक्रम में अध्यापक विक्रम पुरी एवं सेंट पॉल स्कूल, शहरी मदरसा व वीएस महावीर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न धर्मों से संबंधित प्रार्थनाओं का गायन किया गया. प्रताप चौक शहरी बालिका उच्च माध्यमिक की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘सारे जहां से अच्छा’ एवं ‘हम होंगे कामयाब’ गीत पर देशभक्तिमय नृत्य प्रस्तुति दी. वहीं सेंट राजेश्वर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता मिशन पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई. समारोह में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप गांधीमय माहौल में जिलेभर में प्रभात फेरियों एवं सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया है। उन्होंने विश्व अहिंसा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए, विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों की स्मृतियों को याद करते हए कहा कि हम सभी महात्मा गांधी के दर्शन को अपने जीवन में उतारना सीखे एवं उनके दिखाए पथ पर चले.
पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने कहा कि महात्मा गांधी के देश की आजादी में योगदान को याद करते हुए, जिला प्रशासन को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नैनसिंह राजपुरोहित ने महात्मा गांधी के संदेश एवं विचारों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय वासु, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेशचंद धाकड, प्रशिक्षु आरएएस पूनम चौधरी एवं रवि गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. मीणा, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें.
जिले के सभी उपखण्ड स्तर पर सर्वधर्म सभा एवं प्रभात फेरियों का हुआ आयोजन किया गया. जिले में सांचौर, आहोर, भीनमाल, सायला, बागोडा, चितलवाना, जसवन्तपुरा एवं रानीवाडा उपखण्ड मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर सर्वधर्म सभा एवं प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर स्थित गांधी प्रतिमाओं पर जनप्रतिनिधियों सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा पुष्प एवं माल्यार्पण कर गांधीजी को नमन किया गया.
Reporter - Dungar Singh