Jhalawar: सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने पर अड़े न्यायिक कर्मचारी, अदालती कार्य हुआ प्रभावित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1466117

Jhalawar: सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने पर अड़े न्यायिक कर्मचारी, अदालती कार्य हुआ प्रभावित

झालावाड़  जिले के राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के न्यायिक कर्मचारियों  ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा के आत्महत्या मामले को लेकर न्यायालय परिसर में जोरदार नारेबाजी की. 

Jhalawar: सुभाष मेहरा को न्याय दिलाने पर अड़े न्यायिक कर्मचारी, अदालती कार्य हुआ प्रभावित

Jhalawar News: झालावाड़  जिले के राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ झालावाड़ के अहावान पर गुरुवार को दूसरे दिन भी जिले के न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे.  इस दौरान पहले कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में इक्क्ठा होकर जोरदार नारेबाजी की. उसके बाद शहर में नारेबाजी करते हुए रैली भी निकाली.
 
बता दें कि राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण जोशी के जरिए संपूर्ण राजस्थान में अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश पर जाने की अपील की गई है.  इस संदर्भ में झालावाड़ न्याय क्षेत्र के न्यायिक कर्मचारी भी सामूहिक अवकाश पर चल रहे है.

इस पूरे मामले में झालावाड़ न्यायिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शैलेश चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर न्याय क्षेत्र में एक पीठासीन अधिकारी कृष्ण स्वरूप चलाना के घर न्यायालय का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष मेहरा मृत पाया गया था, जिसकी हत्या  की आशंका जताई गई थी.  इस संबंध में दिवंगत कर्मचारी के परिजनों के अनुसार हत्या होना जाहिर किया गया था तथा एफ. आई. आर दर्ज कराने का आवेदन कर्मचारी संगठन के माध्यम से पुलिस आयुक्त को सौंपा गया था लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर उच्च न्यायालय के निर्देश का हवाला देकर मामले  को वापस कर दिया गया. 

इससे दुखी होकर जयपुर न्याय क्षेत्र के कर्मचारियों के जरिए संघर्ष समिति गठित कर रिपोर्ट दर्ज करने, सीबीआई जांच, दोषी राज सेवकों को राजकीय सेवा से अलग करने सहित दिवंगत कर्मचारी के परिजनों को आर्थिक लाभ दिलाए जाने बाबत हाई कोर्ट और राज्य सरकार से मांग रखी गई थी, जिस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर जयपुर न्याय क्षेत्र के कर्मचारी लगभग दस दिनों से आंदोलन  कर रहे  है. जिसके तहत शत प्रतिशत कर्मचारियों  के जरिए सामूहिक अवकाश कर धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन तक किया हुआ है.  परंतु उच्च न्यायालय से एक जांच समिति गठित की गई है, जिसके जरिए धरना स्थल जयपुर पर आकर इस कमेटी के जरिए कोरी वार्ता की गई है परंतु किसी भी तरह की सकारात्मक कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी है.

  दिवंगत न्यायिक कर्मचारी को न्याय दिलाने के लिए जयपुर न्याय क्षेत्र के न्यायिक कर्मचारियों के समर्थन में जयपुर धरना स्थल पर राजस्थान के जिला अध्यक्षों की उपस्थिति में संपूर्ण राजस्थान की अधीनस्थ अदालतों में पूर्णतया कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है, ऐसे में गुरुवार को दूसरे दिन भी झालावाड़ न्याय क्षेत्र की अधीनस्थ अदालतों में  कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लिया जाकर बहिष्कार किया गया है.

Reporter: Mahesh parihaar

Trending news