Dungarpur News: मिड डे मील की उधारी में फंसे सरकारी स्कूल, कुक-कम-हेल्पर्स को नहीं मिला मानदेय
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658451

Dungarpur News: मिड डे मील की उधारी में फंसे सरकारी स्कूल, कुक-कम-हेल्पर्स को नहीं मिला मानदेय

डूंगरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में बजट नहीं मिलने से बच्चो को उधारी की मिड डे मील की थाली परोसी जा रही है . पिछले 2 माह से कुकिंग कन्वर्जन का बजट नहीं मिलने के चलते स्कूलों में मिड डे मील योजना का संचालन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .

Dungarpur News: मिड डे मील की उधारी में फंसे सरकारी स्कूल, कुक-कम-हेल्पर्स को नहीं मिला मानदेय

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सरकारी स्कूलों में बजट नहीं मिलने से बच्चो को उधारी की मिड डे मील की थाली परोसी जा रही है . पिछले 2 माह से कुकिंग कन्वर्जन का बजट नहीं मिलने के चलते स्कूलों में मिड डे मील योजना का संचालन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . वही इसके साथ ही मिड डे मील योजना में मील बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स को भी पिछले 2 माह से मानदेय नहीं मिला है जिसके चलते उन्हें भी घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सरकारी स्कूलों में स्कूली बच्चों की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से मिड डे मील योजना का संचालन किया जा रहा है . डूंगरपुर जिले के 2244 सरकारी स्कूलों में मिड डे मिल योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसमे एक लाख 82 हजार 377 बच्चे योजना का लाभ उठा रहे है . लेकिन डूंगरपुर जिले में पिछले 2 माह से सरकारी स्कूलों में सरकार की और से बजट नहीं दिए जाने के चलते मिड डे मील की थाली उधारी में परोसी जा रही है. सरकार की और से स्कूलों को नवम्बर ओर दिसम्बर माह की कुकिंग कन्वर्जन का बजट नहीं गया है जिसके चलते मिड डे मील योजना उधारी में चल रही है . मिड डे मील प्रभारियो को भोजन पकाने में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही दुकानदार भी उधारी का तकाजा कर रहे है.

कुक कम हेल्पर्स को भी 2 माह से नहीं मिला मानदेय
इधर जहा स्कूलों में मिड डे मील योजना में बजट का आवंटन 2 माह से नहीं हुआ है . वही योजना में स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स को भी पिछले 2 माह से उनका मानदेय नहीं मिला है . डूंगरपुर जिले में 3 हजार 831 कुक हेल्पर्स को उनका मानदेय नहीं मिला है . जिसकी राशि करीब 1 करोड़ 53 लाख 24 हजार रुपए बताई जा रही है . इधर पिछले 2 माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान कुक कम हेल्पर्स ने बताया कि उन्हें वैसे ही 2000 रुपए प्रतिमाह का अल्प मानदेय मिलता है लेकिन वह भी समय पर नहीं मिलने से उन्हें घर चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

शिक्षक संगठन कई बार कर चुके मांग
डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी ऋषिन चौबीसा ने बताया कि सरकार की ओर से बजट का आवंटन नहीं होने से मिड डे मील योजना के सफल क्रियान्वयन में परेशानी आ रही है . डूंगरपुर जिले के सभी ब्लॉक्स में करीब 5 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है. 

 

 

उन्होंने बताया की शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अलावा अन्य शिक्षक संगठनों ने विभाग को बजट आवंटन के लिए पत्र लिखे है . लेकिन अभी तक बजट आवंटन नहीं हुआ है . उन्होंने सरकार से जल्द बजट आवंटन की मांग रखी है . इधर जब इस मामले में प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में भुगतान नहीं हो पाया है। जल्द बजट आने की उम्मीद है और बजट आते ही भुगतान किया जाएगा.

 

बहरहाल डूंगरपुर जिले में जहां बजट के अभाव में मिड डे मील योजना उधारी पर चल रही है। वही अधिकारी जल्द ही बजट आने की उम्मीद जता रहे है। खैर अब देखने वाली बात होगी कि सरकार की ओर से ये बजट कब तक प्राप्त होता है और कब तक स्कूलों व कुक कम हेल्पर्स को राहत मिल पाती है.

 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news