Sikar News: सीकर जिले में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर कोतवाली थाना सीकर थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ एवं साइबर थाना सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने मय जाब्ते के साथ ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सट्टा लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देश पर कोतवाली थाना सीकर थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ एवं साइबर थाना सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने मय जाब्ते के साथ ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मैच पर सट्टा लगाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- सड़क पर दौड़ती Wagon R बनी आग का गोला, कार में सवार दो महिला सहित 15 वर्षीय नाबालिग...
आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ ही उनके कब्जे से एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई राउटर सहित अन्य सामान को जप्त किया गया है. कोतवाली थाना SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि सूचना मिली कि एक स्थान पर कुछ लोग क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे हैं.
जिसपर कोतवाली थाना पुलिस टीम एवं साइबर थाना पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए आरोपी सुरेंद्र महाजन व अनिल कुमावत निवासी सीकर को गिरफ्तार किया है.
साथ ही उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट सहित अन्य सामान जप्त किया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बीएनएस, आरपीजीओ व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में तपीपल्या और लांपुवा के बीच हुए सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिसके शव को रींगस उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तपीपल्या निवासी अमित पुत्र युधिष्ठिर जांगिड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
अज्ञात वाहन के टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको रींगस उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.