Dholpur News: धौलपुर पुलिस ने धौंध क्षेत्र में छापा मारकर एक एलएनटी मशीन, हाइड्रा, ट्रक और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं. पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए. फॉरेस्ट और एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज. थाना प्रभारी ने सख्त कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी.
Trending Photos
Rajasthan News: धौलपुर जिले के आँगई थाना पुलिस ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक सुमित महेरडा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आँगई थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से धौंध क्षेत्र में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन, एक हाइड्रा मशीन, एक ट्रक और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.
आँगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि धौंध क्षेत्र में चोरी-छिपे बड़ी मात्रा में अवैध पत्थर खनन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां बड़ी मात्रा में अवैध खनन कार्य चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ फॉरेस्ट एक्ट और एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी संतोष शर्मा, डीएसटी टीम धौलपुर और आँगई थाना पुलिस बल मौजूद रहा. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में दहशत का माहौल बन गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है.
ये भी पढ़ें- Dholpur News: संकेतकों की कमी और लावारिस पशु बन रहे यात्रियों के लिए जोखिम
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!