Jodhpur News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जोधपुर में सरकार की ओर से पेश किए बजट को किस तरह से क्रियान्वित हो उस पर समीक्षा बैठक ली और उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है.
Trending Photos
Jodhpur News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरे के दौरान उन्होंने सरकार की ओर से पेश किए बजट को किस तरह से क्रियान्वित हो उस पर समिक्षा बैठक ली और उसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और बजट के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़ें- विधानसभा का घेराव करने की पूरी तैयारी! सदन में बैठक कर कांग्रेसियों ने बनाई रणनीति
इस बजट में किस तरह से राजस्थान का विकास हो उस पर फोकस किया गया. 2047 तक राजस्थान विकसित क्षेणी में शामिल होगा. उन्होंने इस दौरान पूछे गए एक सवाल पर की कांग्रेस के लोग सदन में धरना दिए बैठे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग इंदिरा जी को सम्मान देना ही नहीं चाहते हैं. हमारे मंत्री जी ने गलत क्या कहा- हमारे मंत्री ने तो यह कहा कि इंदिरा गांधी कांग्रेस की दादी हैं.
कांग्रेस के लोग उन्हें दादी मानने को स्वीकार नहीं हैं. इसपर नाराज होने की कहां जरूरत है. अगर कोई हमें कहे कि विजय राजे सिंधिया हमारी माताजी हैं, तो इसमें हम निसंकोच कहते हैं, माताजी हैं इसमें नाराज होने की जरूरत नहीं है. वहीं प्रभारी जोधपुर मदन दिलावर ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा किए गए तमाम वादे पूरे होंगे. उसको लेकर अभी से ही काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें जोधपुर की एक और बड़ी खबर
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा से जुडे़ नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह, डीआईजी एवं डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव ने उनकी अगवानी की.
एयरपोर्ट पर राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पाली सांसद पीपी चौधरी, कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, ओसिया विधायक भेराराम सियोल, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, जोधपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी, वरिष्ठ नेता प्रसन्न चंद मेहता, नगर निगम महापौर वनिता सेठ ने स्वागत किया.
इसके साथ ही एयरपोर्ट के बाहर मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ भव्य अगवानी की. हालांकि समय को देखते हुए मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे एनएलयू के लिए रवाना हो गए. जब वापसी में मुख्यमंत्री पहुंचे, तो उनके साथ कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी थे और कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारों के साथ स्वागत किया.