Rajasthan Live News: राजस्थान विधानसभा में हंगामा! कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन को रद्द करने की मांग
Rajasthan Live News: "राजस्थान के झालावाड़ में एक और दर्दनाक बोरवेल हादसा! 5 साल का मासूम प्रह्लाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। बच्चे की सलामती के लिए दुआ करें!
Rajasthan Live News: राजस्थान में बोरवेल हादसों का सिलसिला जारी है. झालावाड़ जिले में रविवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 5 साल का मासूम प्रह्लाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. यह घटना दोपहर करीब सवा एक बजे हुई जब बच्चा खेलते समय अचानक बोरवेल में जा गिरा. जानकारी के अनुसार, बच्चा करीब 30 फीट नीचे अटका हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं और पाइप के जरिए बोरवेल में फंसे बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है.
24 February 2025
09:21 AM
Rajasthan Live News: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में आज ब्यावर बंद रहेगा। इस बंद को सर्व समाज, संगठनों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों का समर्थन मिला है। व्यापारी स्वैच्छिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। दोपहर 3 बजे ब्यावर के मुख्य मार्ग में सर्व समाज की ओर से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जिसमें ब्लैकमेल कांड के विरोध में आवाज उठाई जाएगी।
09:20 AM
Rajasthan Live News: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सावर कस्बा आज बंद रहेगा. सर्व समाज और व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने इस बंद का समर्थन किया है और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक रूप से बंद रखेंगे. दोपहर 2 बजे कस्बे के मुख्य मार्ग में सर्व समाज की ओर से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जहां पर ब्लैकमेल कांड की दोषियों को सख्त सजा की मांग की जाएगी. सावर बंद के दौरान सुरक्षा को लेकर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में पुलिस व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेंगी.
09:20 AM
Rajasthan Live News: बिजली निगम की लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया है! राजस्थान में 14 महीने पहले सरकार बदल गई, लेकिन बिजली के बिलों पर अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो छप रही है! यह मामला परकोटे, आमेर कुंडा में सामने आया है, जहां फरवरी के बिलों में गहलोत की फोटो देखकर लोग अचंभित हैं! बीजेपी कार्यकर्ता भी इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं. बिजली निगम की तरफ से बताया गया है कि यह समस्या सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से बनी हुई है! लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि इतने समय बाद भी बिजली निगम ने इस समस्या का समाधान क्यों नहीं निकाला?
08:11 AM
Rajasthan Live News: जयपुर बजट सत्र 2025. बजट पर सदन में बहस रहेगी जारी . सत्ता पक्ष और कांग्रेस विधायकों के बीच गतिरोध जारी. कांग्रेस की 6 विधायकों की निलंबन के चलते हैं गतिरोध. शुक्रवार से लगातार गतिरोध है जारी . कांग्रेस विधायकों का धरना सदन के अंदर जारी.
08:10 AM
Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल राजस्थान में फिर बारिश की संभावना 27 फरवरी से सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ जिसके चलते हल्की बारिश की संभावना 1 मार्च तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर वहीं कल 8 शहरों में 10 डिग्री से नीचे तापमान दर्ज आज से तापमान बढ़ने की संभावना
07:37 AM
Rajasthan Live News: ब्यावर बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में ब्यावर बंद आज ब्यावर बंद को सर्व समाज एवं संगठनों का मिला समर्थन दोपहर 3 ब्लैकमेल कांड के विरोध में सर्व समाज की ओर से शहर से निकाली जाएगी विशाल आक्रोश रैली दोषियों को सख्त सजा की मांग को लेकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावग को देँगे ज्ञापन ब्यावर बंद के दौरान सुरक्षा को लेकर SP श्याम सिंह ASP भूपेंद्र शर्मा के निर्देशन में DSP राजेश कसाना के नेतृत्व में पुलिस जवान शहर में करेंगे मोनिटरिंग
07:36 AM
Rajasthan Live News: झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में 5 वर्षीय बालक प्रहलाद की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई. देर रात तक झालावाड़ जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन सुबह 4:00 बजे मृत बालक को निकाला गया. मृत बालक को परिजनों के साथ डंग अस्पताल के लिए रवाना किया गया. इस घटना में झालावाड़ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और तीन जेसीबी की मदद से गड्डी खोदी गई थी.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.