Ajmer Blackmail Scandal Case: नाबालिग लड़कियों के शोषण कांड में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की रिमांड पर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2658009

Ajmer Blackmail Scandal Case: नाबालिग लड़कियों के शोषण कांड में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कोर्ट ने भेजा 5 दिन की रिमांड पर

Beawar, Ajmer News: अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर का बहुत चर्चित नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले में पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा. 

Ajmer Blackmail Scandal Case

Beawar, Ajmer News: राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर का बहुत चर्चित नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर शोषण करने का मामले को लेकर प्रकरण में रविवार को पुलिस ने पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. 

मामले में पूछताछ के लिए हिरासत मे लिए गए हकीम कुरेशी को रविवार को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार करने की पुष्टि मसूदा पुलिस उपअधीक्षक सज्जन सिंह ने की है. उन्होने बताया कि अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल है. साथ ही कुरेशी से पूछताछ जारी है. 

बता दें  कि पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने व पीड़िताओं द्वारा नाम उजागर करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके चलते 21 फरवरी को बिजयनगर शहर सम्पूर्ण बंद रहा. साथ ही हजारों महिला-पुरुषों ने शहरभर में आक्रोश मार्च निकाल प्रशासन से मामले की सीबीआई जांच कराने, पीडिताओं को सुरक्षा देने, दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी. पूर्व पार्षद हाकीम कुरैशी अजमेर न्यायलय में पेश किया, जहां से हाकीम को पांच दिन के पीसी रिमांड दिया गया है. 

अनेक शहर बंद
बिजयनगर का बहुत चर्चित नाबालिक बालिकाओं का मामले आज रविवार को पीसांगण बान्दनवाड़ा बंद रहे. वहीं, सोमवार को ब्यावर, नसीराबाद, केकड़ी सहित अन्य जगह पर बंद का आह्वान किया गया है. 

पुलिस की कार्रवाई
ब्यावर एसपी व एडिशन एसपी भूपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर डिप्टी सज्जनसिंह व थानाधिकारी करणसिंह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. आरोपियों की निशान देही पर विभिन्न स्थानों पर जाकर घटनास्थल का मौका निरीक्षण भी किया है. 

मसूदा विधायक और सरकार की लगातार नजर
मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत भी लगातार बिजयनगर पुलिस व पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की जानकारी ले रहे हैं. साथ ही सरकार राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री और खुद मुख्यमंत्री भी इस मामले की लगातार जानकारी लेकर मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं.  

Trending news