सरकारी नौकरी की खुशी को ठंडी पकौड़ी ने गम में बदला, 25 रुपये के लिए सचिन मीणा की हुई थी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2556879

सरकारी नौकरी की खुशी को ठंडी पकौड़ी ने गम में बदला, 25 रुपये के लिए सचिन मीणा की हुई थी हत्या

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक ऐसा केस सामने आया, जहां ठंडी पकौड़ी के लिए झगड़ा हुआ, जिसके बाद एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. इसी के चलते 5 साल बाद कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास दिया. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां चंद रुपयों की बात को लेकर हत्या कर दी गई थी. वहीं, कोर्ट ने मर्डर केस में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी है. 

प्रदेश के झुंझुनू जिले में 25 रुपये की पकौड़ी ठंडी देने पर हुए लड़ाई हुई, जिसके बाद एक युवक की हत्या कर दी गई. अब लगभग 5 साल बाद कोर्ट ने  इस मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई दी है. 

यह पूरा मामला झुंझुनू जिले के कोट बांध इलाके बताया जा रहा है. इस केस में झुंझुनू की SC/ST कोर्ट की जज सरिता ने मुख्य आरोपी पिंटू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वहीं,   घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों मोहनलाल, फूलचंद, रामावतार, रतनलालको भी 3 महीने की सजा सुनाते हुए फैसला दिया. 

मिली जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त 2019 को इन सभी आरोपियों ने मिलकर सचिन मीणा नाम के एक युवक के साथ मारपीट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. दरअसल सचिन मीणा ने अपनी सरकारी नौकरी लगने के बाद दोस्तों को पार्टी दी. वहीं, पार्टी के लिए सचिन दोस्तों को कोट बांध लेकर गया. सचिन मीणा आरोपियों के पास से 25 रुपये की पकौड़ी लेने गया लेकिन उन्होंने पकौड़ी ठंडी दे दी. 

इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई और आरोपियों ने मिलकर सचिन मीणा की मार डाला. इस मामले की शिकायत सचिन के पिता ने पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, कोर्ट ने 18 गवाह और 40 दस्तावेजे को देख मुख्य आरोपी पिंटू को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही अन्य आरोपियों को तीन महीने की सजा सुनाई. 

Trending news