सीसी रोड को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री से सड़क बनाने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226631

सीसी रोड को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री से सड़क बनाने का आरोप

 विरोध प्रदर्शन होने व काम बंद होने की सूचना पर ठेका कंपनी के सीनियर साइड इंचार्ज सुरेंद्र कुमार व रोहन कुमार मौके पर पहुंचे तथा वार्डवासियों से समझाइश की. 

सीसी रोड को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने लगाया घटिया सामग्री से सड़क बनाने का आरोप

Khetri: झुंझुनूं के खेतड़ी कस्बे में सीवरेज व पेयजल लाइन डालने के बाद बनाई जा रही सीसी सड़क में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग करने पर सोमवार को वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को बंद करवाकर बेहतर क्वालिटी का उपयोग करने की मांग की. पार्षद लीलाधर सैनी ने बताया कि वार्ड 21 में सड़क निर्माण का कार्य ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है.

जिसको लेकर बुधराम तूनवाल ने शिकायत दी कि सड़क निर्माण में पर्याप्त मात्रा में सीमेंट व अन्य सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा तथा घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसकी सूचना पर सोमवार दोपहर को सैंकड़ों वार्डवासी एकत्रित हो गए तथा सड़क कार्य को बंद करवा दिया. इस दौरान वार्डवासियों ने ठेका कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. उन्होंने बताया कि सड़क की मोटाई नियमानुसार 8 इंच बनाई जानी थी. जिसमें 4 इंच पीसीसी और 4 इंच सीसी बनाई जानी थी लेकिन पीसीसी आधा इंच भी नहीं बनाई जा रही, जिसके चलते सड़क की मोटाई में भी काफी अंतर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार

वार्डवासियों ने बताया कि सीवरेज और पेयजल लाइन का काम कर रही ठेका कंपनी ने पूर्व में बनाई गई सड़कों को लाइन डालने के लिए तोड़ दिया था. जिसके बाद अब लाइन डालकर दोबारा सड़क बनाई जा रही है. पूर्व में बनाई गई सड़कें क्वालिटी के आधार पर बेहतर बनाई गई थी, लेकिन उक्त ठेका कंपनी क्वालिटी में बेहतर सामग्री का उपयोग नहीं कर रही है.

 विरोध प्रदर्शन होने व काम बंद होने की सूचना पर ठेका कंपनी के सीनियर साइड इंचार्ज सुरेंद्र कुमार व रोहन कुमार मौके पर पहुंचे तथा वार्डवासियों से समझाइश की. इस दौरान वार्डवासियों की मांग के अनुसार सड़क बनाने का आश्वासन देने व सड़क निर्माण में बेहतर क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने की बात करने पर ग्रामीण शांत हुए. इस मौके पर मोहम्मद हारुन, मोहनलाल राजोरिया, पंकज शास्त्री, राहुल सैनी, हरमेंद्र चंनानिया, गोकुल चंद मेहरडा, सुखराम, रामकिशन सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Reporter-Sandeep Kedia

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news