Trending Photos
जोधपुर: राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष में होने वाली ग्राम सभाएं इस बार भोपालगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में ''मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की थीम पर आयोजित की गई, जिनमें योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए घर-घर तक मुहिम चलाने को लेकर ग्रामीणों से चर्चा किए जाने के साथ ही ग्राम विकास एवं मनरेगा संबंधी कार्यों से जुड़े विविध प्रस्ताव भी लिए गए और लोगों को इनकी जानकारी भी दी गई.
विकास अधिकारी शिवदानसिंह बासनी सेजां एवं बीसीएमओ डॉ. दिलीपसिंह चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की इन ग्रामसभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें बताया कि यह योजना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की महत्वकांक्षी योजना है तथा भोपालगढ़ ब्लॉक में इस योजना से वंचित परिवारों को शत-प्रतिशत जोडऩे के लिए विभाग के कर्मचारी, मेडिकल ऑफिसर, आशा सहयोगिनी, एएनएम, एलएचवी व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ आमजन को भी जागरुक होना होगा.
इस क्रम में कनिष्ठ सहायक जोगाराम जाखड़ ने बताया कि बुड़किया ग्राम पंचायत में रविवार को सरपंच गुड्डीदेवी रामदेव सियाग की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद लोगों को जेजेएम सहित पंचायतीराज विभाग द्वारा चलाई जा रही विविध योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.इस दौरान उपसरपंच राजेन्द्रनाथ, पंसस प्रतिनिधि लालचन्द सोनी, रामदेव सियाग, एएनएम पुष्पा चौधरी, ग्रामसेवक भीयाराम, पंचायत सहायक गणेशनाथ, रमेशनाथ व भगाराम मेघवाल समेत कई ग्रामीण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनियां मौजूद रहीं. इसी प्रकार खेड़ापा ग्राम पंचायत में भी सरपंच जेठाराम माचरा की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के साथ ही मनरेगा कार्यों की प्लानिंग की गई.
प्रभारी किए नियुक्त
ग्रामसभाओं की प्रभावी मोनिटरिंग व निरीक्षण को लेकर उपखण्ड अधिकारी हवाईसिंह यादव ने प्रभारी नियुक्ति के निर्देश जारी किए.निर्देशों की पालना में ब्लॉक लेवल अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी लगाया गया.प्रभारी अधिकारियों ने ग्राम सभाओं का निरीक्षण किया.