Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह, ग्रहों के राजा है और अपार शक्ति और मान सम्मान के कारक ग्रह है. सूर्य का संबंध पिता, सेहत और पद-प्रतिष्ठा से है. जो हर एक महीने के बाद गोचर करते हैं. सूर्य देव जल्द ही गुरु की राशि मीन में आकर इन तीन राशियों को दो गुना फायदा देने वाले हैं. इन राशियों को ना सिर्फ धनलाभ होगा बल्कि अप्रत्याशित सुखद परिवर्तनों का अनुभव भी होगा.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह, ग्रहों के राजा है और अपार शक्ति और मान सम्मान के कारक ग्रह है. सूर्य का संबंध पिता, सेहत और पद-प्रतिष्ठा से है. जो हर एक महीने के बाद गोचर करते हैं. सूर्य देव जल्द ही गुरु की राशि मीन में आकर इन तीन राशियों को दो गुना फायदा देने वाले हैं. इन राशियों को ना सिर्फ धनलाभ होगा बल्कि अप्रत्याशित सुखद परिवर्तनों का अनुभव भी होगा.
कर्क
9वें भाव में सूर्य आकर आपको भाग्य का साथ देंगे.
आपके सारे अटके काम बनने लगेंगे.
सेहत बढ़िया रहेगी और काम में नई ऊर्जा का अनुभव होगा.
आप कई लंबी दूरी की यात्रा करेंगे जो आपको फायदा देगी.
किसी मांगलिक कार्यक्रम का भी हिस्सा बन सकते हैं.
धनु
4वें भाव में सूर्य आपको वरदान देने आ रहे हैं.
भौतिक सुखों में बढ़ोत्तरी के साथ, परिवार में सुख का अनुभव होगा
मान सम्मान और पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.
नौकरी करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है.
कोई नई गाड़ी या प्रोपर्टी की खरीद भी संभव है.
मीन
आपकी ही राशि में आ रहे सूर्य देव आपके विवाह के योग बना सकते हैं.
साथ ही आपके भाग्य में वृद्धि कर सकते हैं.
सूर्य आपके संबंधों में सुधार लाएंगे.
आपका आत्मविश्वास शिखर पर होगा.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)