Rajasthan Politics: सपोटरा की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का पता लगाने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, अधिकारियों की लगाई क्लास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2463418

Rajasthan Politics: सपोटरा की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का पता लगाने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, अधिकारियों की लगाई क्लास

Karauli News: विधानसभा सपोटरा की कई ग्राम पंचायतों पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में सोमवार को अचानक कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सपोटरा के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान अनियमितता मिलने पर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाई.

Karauli News Zee Rajasthan

Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा अचानक विधानसभा सपोटरा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया. विधानसभा सपोटरा की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार और अनियमितता की मिल रही शिकायतों की जांच करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जब हकीकत को देखा, तो निर्माण संबंधी विकास कार्य कागजों में तो पाया गया, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं मिला और कार्यों का भुगतान उठाने की बात भी सामने आई. 

किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों की ली क्लास
विधानसभा सपोटरा की कई ग्राम पंचायतों पर भ्रष्टाचार करके लाखों रुपए उठाने के आरोप पूर्व में कई बार लगे हैं, जिनकी सरकार के द्वारा जांच भी करवाई जा रही है और जिन ग्राम पंचायत की जाँच प्रक्रियाधीन है. ऐसी पंचायतों का भुगतान नहीं करने के आदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए थे. इसके बावजूद धरातल पर कार्य नहीं होने और कागजों में कार्य दिखाकर सरकारी राजकोष से करोड़ों रुपए के भुगतान उठाने से खफा हुए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने पंचायत समिति सभागार में पहुंचकर अधिकारियों की क्लास ली.  

भ्रष्टाचार के खेल में लिप्त लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि विधानसभा सपोटरा की कई ग्राम पंचायतो द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. उन्होंने खुद खेड़ला, बगीदा सहित अन्य ग्राम पंचायत में जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया, तो विकास कार्य केवल कागजों में ही पाया गया. धरातल पर कुछ भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खेड़ला में एक करोड़ से अधिक रुपयों के काम स्वीकृत हुए हैं, लेकिन कोई भी कार्य नहीं हुआ और ग्राम पंचायत के सरपंच को विकास कार्यों का कोई पता ही नहीं है. डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार का खेल खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कितना ही बड़ा हो और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिन कार्यों का भुगतान उठा लिया गया है और कार्य नहीं किए गए हैं, ऐसे सरपंचों और अधिकारियों से सरकारी राशि की रिकवरी की जाएगी. 

विधायक हंसराज ने कांग्रेस पर कसा तंज
विधायक हंसराज मीणा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर निरीक्षण करने को स्वागत योग्य कदम बताया है. विधायक हंसराज मीणा ने कहा है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार को भाजपा सरकार उजागर करेगी. 

ये भी पढ़ें- उपचुनाव बना BJP का प्रतिष्ठा का 'सवाल'? सीएम भजनलाल ने खुद संभाला जिम्मा

Trending news