पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1272184

पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

शिविर का उद्घाटन महाराज विश्वेन्द्राश्रम अवधूत के पावन सानिध्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.

पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

Deedwana: डीडवाना की पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर के पूर्व छात्र परिषद के तत्वाधान में शांति देवी, राधाकिशन तंवर की स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सौजन्य से तथा जिला अंधता निवारण समिति जयपुर के सहयोग से शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर द्वारा प्रथम निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. 

इस शिविर का उद्घाटन महाराज विश्वेन्द्राश्रम अवधूत के पावन सानिध्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इस कार्यक्रम में आरएसएस के जिला संघ चालक रामावतार सराफ मुख्य अतिथि थे. जबकि पूर्व छात्र परिषद के प्रांत प्रमुख प्रवीण शारदा, भामाशाह परिवार के राजेश तंवर, आरएसएस प्रचारक अशोक कुमार, कमल मोट, डॉ प्रवीणा टंडन, शंकरा आई हॉस्पिटल के प्रतिनिधि विक्रम सैनी और परिषद के अध्यक्ष विशाल सिखवाल विशिष्ट अतिथि थे.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी शिविर का अवलोकन किया और परिषद द्वारा किये गए इस शिविर की प्रशंसा की. इस दौरान शिविर में 595 रोगियों की आंखों की जांच की गई. जिसमें से 103 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. इन सभी रोगियों का ऑपरेशन जयपुर में शंकरा आई हॉस्पिटल में अगले दो दिनों में निशुल्क किया जायेगा. मरीजों के खाने पिने की व्यवस्था भी निशुल्क किया जायेगा. शिविर में डॉ बी लाल लेब का भी विशेष सहयोग रहा.

शिविर में पवन टाक, अजय वर्मा, राहुल मोदी, राकेश मोट, सतीश सोमानी, राजे जांगिड़, सम्राट घोड़ावत, हिमांशु पटवारी, विजय धनेश अग्रवाल, धनराज वर्मा, प्रवीण सैनी, नितिन सेठिया, निखिल मित्तल, महेंद्र दलाल राकेश मोट, विनय चोपड़ा, परमानंद लदनियां, राकेश लदनियां, राघव गौड़, अमित प्रजापत, रमेश जांगिड़, ऋतुराज सिंह, अरुण प्रजापत, धर्मपाल तंवर, मनमोहन तंवर ने सहयोग किया. मंच संचालन निखिल मित्तल ने किया.

Reporter-Hanuman Tanwar 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः  REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें

Trending news