कश्मीर के कुपवाड़ा में एवलांच की चपेट में आने से शहीद हुआ नगौर का सपूत, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1450044

कश्मीर के कुपवाड़ा में एवलांच की चपेट में आने से शहीद हुआ नगौर का सपूत, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

Deedwana, Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले में देश की रक्षा में तैनात जवान मुकेश कुमार अपने दो साथियों के साथ कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया. आज पैतृक गांव में शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कश्मीर के कुपवाड़ा में एवलांच की चपेट में आने से शहीद हुआ नगौर का सपूत, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

Deedwana, Nagaur News: कश्मीर के कुपवाड़ा में 18 नवंबर को आए एवलांच में बर्फ में दबने से भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए. शहीद होने वालों में एक जवान राजस्थान के नागौर के रहने वाले 22 साल का मुकेश कुमार भी हैं.

यह भी पढ़ेंः सावरकर पर गरमायी सियासत, PCC चीफ डोटासरा बोले- वीर होते तो चार बार माफी नहीं मांगते

नगौर जिले के लाडनूं के रहने वाले मुकेश कुमार का पार्थिव शरीर रविवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मुकेश कुमार नागौर जिले के लाडनूं तहसील के रोडू गांव के रहने वाले थे. वे 56 राष्ट्रीय राइफल्स की 268 फील्ड रेजिमेंट में लांस नायक पद पर तैनात थे.

कैसे हुआ हादसा
बता दें कि शुक्रवार को वे अपने दो सैनिक साथियों नगर सौविक हजरा (22) और नायक गायकवाड़ मनोज लक्ष्मण (45) के साथ माच्छिल सेक्टर के अल्मोड़ा चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात  थे. अचानक दोपहर 12 बजे एवलांच आने से तीनों जवान उसमें दब गए. हादसे के बाद तीनों को बाहर निकाला, तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

यह भी पढ़ेंः लापरवाह मां-बाप मासूम बच्चे को कार में बंद कर गए अस्पताल, कॉन्स्टेबल ने बचाई जान

2018 में जॉइन की थी आर्मी

साल 2000 में जन्में मुकेश कुमार ने 2018 में आर्मी  जॉइन की थी. शहीद के पिता किशनलाल लखारा गांव में ही खेती करते हैं. शहीद मुकेश का एक छोटा भाई है. जो अभी सेना की तैयारी कर रहा है. 22 साल के मुकेश के शहीद होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में गमगीन माहौल बना हुआ है.जानकारी के अनुसार शहीद मुकेश कुमार अभी अविवाहित थे और परिजन उनकी शादी की तैयारी में थे लेकिन शहनाई बजने से पहले ही मुकेश कुमार की शहादत की ख़बर आ गई.

राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसको लेकर गांव के लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. जमीन को समतल किया जा रहा है. साथ ही पूरे रास्ते की सफाई की जा रही है. डीडवाना जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह जोधा के अनुसार विशेष चार्टर्ड प्लेन से शहीद की बॉडी आज शाम तक बीकानेर पहुंचेगी जहां से सेना के विशेष वाहन से देर रात या सुबह तक शहीद की पार्थिव देह गांव पहुंचेगी. ग्रामीणों को गांव के सपूत के जाने का मलाल तो है लेकिन देश सेवा में अपनी जान न्योछावर कर गांव का नाम रोशन करने पर गर्व भी है.

यह भी पढ़ेंः दूध डेयरी में 5 लोगों ने युवती से किया गैंगरेप, 3 BSF जवानों सहित 5 हुए गिरफ्तार

गांव में पसरा मातम

 ग्रामीण कैलाश पुरी ने कहा कि होनहार जवान शहीद हो गया. मुकेश कुमार में बचपन से ही देश सेवा का जज्बा था. वे पढ़ने में भी अच्छे थे. स्कूलिंग के दौरान ही वे अपने साथियों से कहते थे कि बड़ा होकर मैं फौज में जाऊंगा और देश के लिए बलिदान होने का मौका आया तो पीछे नहीं हटूंगा.
Reporter: Hanuman Tanwar

Trending news